Jaipur news: राजस्थान के चौंमू मंडी में गायों की मौत को रोकने के लिए नगर परिषद की कवायद. प्लास्टिक थैलियां खाने से कई बार गौवंश की हो चुकी मौत . नगर परिषद के आयुक्त शुभम गुप्ता ने मामले को माना गम्भीर. चौमूं नगर परिषद के दस्ते ने पॉलिथीन रोक के लिए शुरू अभियान. चौमूं सब्जी मंडी में दुकानदारों से की समझाइश. करीब 300 किलो से ज्यादा पॉलिथीन थैलियां की बरामद. अब नगर परिषद शहर में बंटवायेगी कपड़े और जूट के थैले. परिषद आयुक्त शुभम गुप्ता के नेतृत्व में हुई कार्रवाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

300 किलो से ज्यादा पॉलिथीन थैलियां की बरामद
 राजधानी जयपुर के चौमूं सब्जी मंडी के आसपास प्लास्टिक की थैलियां खाने से कई बार गायों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर कई सामाजिक संगठन भी मामले को उठा चुके हैं. इस मामले को नगर परिषद ने गंभीरता से लेकर अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. नगर परिषद के आयुक्त शुभम गुप्ता के नेतृत्व में आज परिषद के दस्ते ने सब्जी मंडी में दुकानदारों से करीब 300 किलो प्लास्टिक की थैलियां बरामद की है. 


दुकानदारों से समझाइस की गई है
वहीं दुकानदारों से समझाइस की गई है कि प्लास्टिक की थैलियां का उपयोग नहीं करें. प्लास्टिक की थैलियां को रोकने के लिए नगर परिषद अब शहर में कपड़े और जुट के थैले भी वितरण करवाएगी. जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा. सब्जी मंडी के दुकानदारों को नगर परिषद ने हिदायत दी है कि अगर प्लास्टिक की थैलियां का उपयोग किया जाएगा तो उन्हें जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी.


 पॉलिथीन रोक के लिए  अभियान शुरू
नगर परिषद ने गायों की मौत को रोकने के लिए प्लास्टिक थैलियों पर रोक लगा दिया है. नगर परिषद के आयुक्त शुभम गुप्ता ने मामले को गंभिरता से लेते हुए पॉलिथीन रोक के लिए  अभियान शुरू किया है. 


यह भी पढ़ें:सचिन पायलट को क्यों बोलना पड़ा अशोक गहलोत का डायलॉग, क्या है इसके मायने?