Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज अमर जवान ज्योति, जनपथ पर राज्य सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर पुलिस बेड़े में कई गाड़ियां शामिल की. जनपथ पर इसे लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान एसीएस होम आनंद कुमार, डीजीपी राजस्थान यूआर साहू पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट के अधिकारी मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस पेट्रोलिंग में 25 नए बड़े वाहनों को शामिल किया गया. सीएम ने कार्यक्रम में 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 पुलिस इंटरसेप्टर, 750 मोटरसाइकिल , 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का लोकार्पण कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की गई. इस दौरान बाइक पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की यूनिफॉर्म पहने हुए महिला पुलिसकर्मी दिखाई दी. कालिका यूनिट यूनिफॉर्म में काली स्कूटी पर महिलाओं की ये टीम स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के बाहर तैनात रहेंगी. पूरे राज्य में पहले चरण में 250 की टीम तैनात होगी. इसके अगले चरण में आंकड़ा बढ़ा कर 500 किया जाएगा. 



हर यूनिट में 4-4 महिला कॉन्स्टेबल होंगी जो 2 पारियों में काम करेंगी. रेंज और कमिश्नरेट में पुलिस की कालिका टीम का गठन हो चुका है. इस टीम में उन महिलाओं को लिया गया है जो स्कूटी चलाना जानती हों और जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो. जो महिलाएं सेल्फ डिफेंस में एक्सपर्ट हो और शारीरिक दृष्टि से भी मजबूत हो. यह टीमें स्कूल, धार्मिक स्थल, कॉलेज, बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, पर्यटन स्थल और संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी. इन स्थानों पर बच्चों को महिलाओं के साथ होने वाली छींटाकशी, चैन स्नैचिंग जैसे अपराधों को रोकने का काम करेगी. 



कालिका पेट्रोलियम टीम की एक अलग से स्पेशल ड्रेस बनाई गई है यह यूनिफॉर्म ब्लू कलर की होगी, जिस पर कालिका का मोनोग्राम लगा होगा. शर्ट के पीछे भी नियॉन कलर से कालिका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम होगा. इस टीम के लिए स्पेशल टोपी भी बनाई गई है. इस पर भी कालिका का मोनोग्राम होगा. इस टीम की यूनिफॉर्म नीले रंग की होगी, लेकिन इनकी स्कूटी काले रंग के और हेलमेट भी काले रंग का होगा. हेलमेट और स्कूटी पर भी कालिका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम लगा होगा.



रिपोर्टर- विनय पंत


ये भी पढ़ें- नहीं था पति...ससुराल वाले पत्नी का कर आए अंतिम संस्कार, जलती चिता देखे चीख...



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!