Jaipur news: श्री गलता पीठ में विष्णु सहस्रनाम के साथ हुआ सामूहिक पुष्पयाग. कलकत्ता से मंगाए 1001 कमल के पुष्प.राज्यपाल कलराज जी मिश्र ने दी आहुतियां. अवभृथ स्नान, हवन के साथ हुआ ब्रह्मोत्सव, कार्तिक महोत्सव का समापन.आखिरी दिन 2 लाख लोग ने किए दर्शन.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनमोहक श्रृंगार हुआ 
उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में मनाए जा रहे. ब्रह्मोत्सव में हुआ सामुहिक पुष्पयाग हुआ. श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि ब्रह्मोत्सव के सातवें व अंतिम दिन भगवान श्रीनिवास, श्री देवी व भूदेवी का दक्षिण भारतीय वस्त्रों, आभूषणों एवं पुष्प–मालाओं से मनमोहक श्रृंगार किया गया. भगवान सुसज्जित शेष वाहन में भगवान रामगोपाल के समक्ष विराजमान हुए. भगवान का विष्णुसहस्रनाम के साथ सामूहिक पुष्प्याग किया गया. कलकत्ता से विशेष रूप से मंगाए गए 1001 कमल के पुष्प से भगवान का पुष्प किया गया. भगवान को चढ़ाए पुष्प सभी में वितरित किए गए.


राज्यपाल महोदय ने दी आहुतियां
राज्यपाल महोदय कलराज मिश्र ने कार्यक्रम में शिरकत करी. गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज, युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने राज्यपाल स्वागत किया एवं श्री गलता पीठ स्थित अति प्राचीन विग्रहों के दर्शन कराए, चरणामृत दिया।भगवान की शठरी, माला, दुपट्टे से उनका मंगलशासन किया. राज्यपाल महोदय ने पुष्पयाग में आहुतियां दीं.


 स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने राज्यपाल को धन्यवाद किया 
 राज्यपाल के साथ साथ सभी ने समस्त जीवों के सुख–समृद्धि व कल्याण की कामना की. गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके बाद अवभृथ स्नान किया गया. भगवान के अवभृथ स्नान में भगवान के साथ–साथ युवराज स्वामी राघवेन्द्र, दक्षिण भारतीय और स्थानीय विद्वानों ने साथ–साथ सैंकड़ों भक्तों ने श्री गलता जी स्थित पवित्र गोपाल कुण्ड में स्नान किया. शाम को हवन पूजा अर्चना के साथ ब्रह्मोत्सव और कार्तिक महोत्सव का समापन हुआ. उल्लेखनीय है कि श्री गलता पीठ में मनाए गए कार्तिक व ब्रह्मोत्सव में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुजन स्नान व दर्शनार्थ उपस्थित हुए.


इसे भी पढ़ें: अलायंस एयर के राजस्थान में बुरे हाल,केन्द्र सरकार के पास मात्र एक विमान कंपनी