Jaipur news: त्रिस्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्या का होगा समाधान,पंचायत स्तर से जिला स्तर तक होगी त्रिस्तरीय जनसुनवाई,माह के प्रथम, द्वितीय और तृतीय गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमजन की समस्याओं का होगा समाधान 
त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान किया जाएगा. जनभावना के अनुरूप पारदर्शी और संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जनवरी महीने में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जनसुनवाई में माननीय मुख्य सचिव महोदय वीसी के माध्यम से जनसुनवाई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 


चिन्हित स्थल पर जनसुनवाई कार्यक्रम 
माह के प्रथम गुरुवार 4 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा चिन्हित स्थल पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी तथा उपखण्ड स्तर के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी. वहीं माह के द्वितीय गुरुवार 11 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक जिले के पंचायत समिति मुख्यालय अथवा उपखण्ड कार्यालय अथवा अथवा चिन्हित स्थल पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 


अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जनसुनवाई
जिसमें उपखण्ड स्तर के समस्त अधिकारियों द्वारा जिला कलक्टर एवं प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी. माह के तृतीय गुरुवार 18 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक जिला परिषद सभागार में संभागीय आयुक्त के पर्यवेक्षण में जिला कलक्टर एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी. 


3 दिवस में संपर्क पोर्टल
जिला कलक्टर ने बताया कि उन्होंने बताया कि अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का 3 दिवस में संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है. जनसुनवाई के दौरान सम्पर्क पोर्टल पर असंतुष्ट परिवादियों को बुलाकर उनकी समस्या समाधान कराया जावे.


यह भी पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एनआईए की रेड,अशोक मेघवाल पर कसा शिकंजा