चौमू में कांग्रेस नेता ने निकाली जन आभार रैली, गांव-शहर में करेंगे सरकारी योजनाओं का प्रचार
Jaipur News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में गुरूवार को कांग्रेस नेता कैलाश राज सैनी के नेतृत्व मे जन राहत आभार रैली का आयोजन किया गया. गांव गांव शहर में जाएगी.रैली में बड़ी संख्या में लोग बाइक और अपने-अपने वाहनों को लेकर शामिल हुए .
Jaipur News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में चुनावी चौसर बिछती हुई नजर आ रही है.नेता भी अपने - अपने टिकट के दावे कर रहे हैं. रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि यह भविष्य के गर्भ में छिपा है कि किसको टिकट मिलेगा.किसको नहीं?
यह भी पढे़ं- OMG: दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, परिवारवालों ने धूमधाम से किया 'कुंवरदान'
इसी को लेकर राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में गुरूवार को कांग्रेस नेता कैलाश राज सैनी के नेतृत्व मे जन राहत आभार रैली का आयोजन किया गया. गुरूवार को सुबह 8:00 बजे गढ़ गणेश मंदिर से रैली शुरू हुई ,जो शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई....यह रैली पूरे विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव शहर में जाएगी.रैली में बड़ी संख्या में लोग बाइक और अपने-अपने वाहनों को लेकर शामिल हुए . साथ ही इस रैली में लोग कांग्रेस के झंडे और नारे लगाते नजर आए...
यह भी पढे़ं- राजस्थान में भारी बारिश के बीच 17 जुलाई तक इन जिलों के लिए जारी येल्लो अलर्ट, जानें अन्य जिलों का तापमान
रैली के आयोजक कैलाश राज सैनी ने कहा इस रैली के माध्यम से सरकार की लोक जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा.इस रैली में कांग्रेस के पार्षद और पदाधिकारी भी एक साथ एक जाजम पर नजर आए..अधिकांश कांग्रेस के पार्षद पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी और उनके पुत्र से नाराज चल रहे हैं वह तमाम पार्षद भी इस रैली में कैलाश राज सैनी के साथ नजर आए....
वही रैली का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया..कई जगह रैली पर पुष्प वर्षा भी की गई. कैलाश राज सैनी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं..इस बार कैलाश राज सैनी कांग्रेस की टिकट की जुगत में है....
यह भी पढे़ं- ड्रामेबाज निकला जहरीला सांप, करता है मरने की जबरदस्त एक्टिंग, Video देख खूब हंस रहे लोग