Rajasthan News: पशुपालन विभाग में नया निदेशक लगाए जाने को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. मौजूदा पशुपालन निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. 31 दिसंबर मंगलवार को उनका अंतिम कार्यदिवस है. ऐसे में अब विभाग में नए निदेशक को लेकर चर्चा तेज हो गई है. विभागीय सूत्रों की मानें तो 2 नाम चर्चा में माने जा रहे हैं. हालांकि, विभाग में डीपीसी नहीं होने से कोई भी अधिकारी वर्तमान में निदेशक पद पर पदोन्नत नहीं है. सभी अधिकारी केवल अतिरिक्त निदेशक स्तर के हैं. ऐसे में किसी अतिरिक्त निदेशक स्तर के अधिकारी को ही निदेशक का चार्ज दिया जा सकता है. 

 


जी मीडिया को विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. आनंद सेजरा को पशुपालन निदेशक का चार्ज मिल सकता है. डॉ. सेजरा वर्तमान में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. हालांकि, डॉ. जगदीश बरवड़ का नाम भी दौड़ में माना जा रहा है, लेकिन डॉ. बरवड़ का जनवरी 2025 में ही रिटायरमेंट नजदीक होने के चलते उन्हें निदेशक बनाया जाना मुश्किल है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि डॉ. आनंद सेजरा ही अगले पशुपालन निदेशक बनेंगे.

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पढ़ें जयपुर की एक और अहम खबर

 

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सचिव राजन विशाल ने गुरुवार को ढिंढोल, बस्सी का दौरा किया. यहां राजस्थान राज्य बीज निगम के विधायन केन्द्र, राजस्थान ऑलिव कल्टीवेशन सेंटर, अनार उत्कृष्टता केन्द्र व राजहंस नर्सरी का अवलोकन किया. सचिव ने उत्कृष्टता केन्द्र पर स्थापित शेडनेट हाउस, पॉली हाउस, नर्सरी ब्लॉक, मातृ वृक्ष ब्लॉक, ऑटोमेशन यूनिट का निरीक्षण किया. साथ ही उत्कृष्टता केन्द्र व नर्सरी में उगाए जा रहे पौधों व सब्जियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उत्कृष्टता केन्द्र व राजहंस नर्सरी पर कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों के नर्सरी मॉडल को अध्ययन करने को कहा. राजस्थान की जलवायु के मद्देनजर आवश्यक सुधार करने की सलाह दी. उत्कृष्टता केंद्रों पर पानी की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जानकारी लेकर ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संग्रहण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. सचिव राजन विशाल ने कहा कि इन केंद्रों की क्षमता काफी ज्यादा है. बागवानी में उन्नत पैदावार का प्रशिक्षण देने एवं आधुनिक खेती के तौर–तरीके सिखाने के लिए उत्कृष्टता केन्द्र अहम भूमिका निभा रहे है. किसानों की आय बढ़ाने में ‘सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स‘ का महत्वपूर्ण योगदान है. इस दौरान उद्यानिकी आयुक्त सुरेश ओला सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

 


रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

 



 



 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!