Jaipur News: राजधानी जयपुर से पुलिस कस्टडी से एक शातिर साइबर ठग के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय परिसर में बने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने से ही आरोपी पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस वक्त आरोपी थाने से फरार हुआ उस वक्त पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे और सुरक्षा में गार्ड भी तैनात थे. इसके बावजूद आरोपी बड़े आराम से वहां से भागने में सफल रहा. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि साइबर ठगी के एक प्रकरण में सवाई माधोपुर निवासी दीपक सिंह को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था.


सोमवार रात तकरीबन 9 बजे जब आरोपी को पूछताछ के लिए हवालात से बाहर निकल गया तो उस वक्त वह बाथरुम जाने का बहाना कर पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर पीछे के रास्ते खिड़की से फरार हो गया. अब इस पूरे प्रकरण को लेकर विधायक ने पुरी थाने में अलग से मामला दर्ज कराया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.