Jaipur News राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में रविवार सुबह ज्योति कॉलोनी में चाय की दुकान पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ रविवार शाम को थाने का घेराव किया. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिस पर पुलिस ने हरकत में आते हुए चार से पांच अलग-अलग टीम बनाकर हमलावरों को आईडेंटिफाई किया गया.  जिसमें से तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैरतलब है कि भट्टा बस्ती थाना इलाके में ज्योति कॉलोनी में भाजपा पदाधिकारी सोहनलाल चौधरी का मकान स्थित है. मकान में ही एक चाय की दुकान चलती है. रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश चाय की दुकान पर आए और सोहनलाल के बेटे महेंद्र चौधरी को आवाज देकर बुलाया. महेंद्र के दुकान से बाहर आने पर बदमाशों ने पहले गाली-गलौच और झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने पत्थर से महेंद्र के सर पर वार कर उसे घायल कर दिया.


 वहीं दुकान के बाहर खड़ी पीड़ित की कार में भी तोड़फोड़ की. फिर बदमाश मौके से फरार हो गए.  पुलिस पर लापरवाही बरतने और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने रविवार शाम को अपने समर्थकों व स्थानीय लोगों के साथ थाने का घेराव कर डाला. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस पर पुलिस के आला. अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार का आश्वासन दिया.


 आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की चार से पांच अलग-अलग टीम बनाई गई और हमलावरों को आईडेंटिफाई किया गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं फरार चल रहे हैं अन्य आरोपियों.की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. वहीं इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.


ये भी पढ़िए-


हर महीने के पहले सोमवार को करें बस ये सा काम, होगी धनवर्षा!


बेडरूम में गलती से ये भी ना रखें ये चीजें, क्लेश तो होगा ही पैसा भी हाथ से जाएगा


जानिए,क्या होती है सियार सिंगी, कैसे मिलेगी और कर देगी मालामाल