Jaipur news: जयपुर जिले में कोटपुतली के  विराटनगर कस्बे के तेवड़ी रोड स्थित गणेश मंदिर की पहाड़ी में शुक्रवार शाम को कुंड में पैर फिसलने के कारण डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. जिस पर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ मय जापता मौके पर पहुंचे.साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से युवकों के शव को निकलवा कर विराटनगर की सीएचसी पहुंचाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार पायलों की ढाणी हरीकिशनपुरा निवासी कृष्ण कुमार गुर्जर विराटनगर में चल रहे ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आया था. इसके साथ राजेश गुर्जर निवासी दहियो की ढाणी मनोहरपुर खेल देखने के लिए आया था. 


 गणेश मंदिर गए थे घूमने


खेल प्रतियोगिता पूरी होने के बाद दोनों दोस्तों गणेश मंदिर घूमने गए थे. गणेश जी के दर्शनों के बाद युवक ऊपर पहाड़ी में घूमने चले गए.मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित कुंड के पास खड़े थे तभी मृतक युवकों में से एक का पैर कुंड में फिसल गया, जिसको बचाने के लिए दूसरा साथी भी कुंड में उतर गया लेकिन दोनों ही बाहर नहीं निकले तो मौके पर मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया. जिस पर कुंड के आसपास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. जिस पर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं पुलिस थाना चालक पंकज,स्थानिय गोताखोर पंडित मुकेश स्वामी महेंद्र पहाड़ीवाल सुरेश यादव कालूराम मेहरा ने कुंड में उतरकर युवकों की तलाश शुरू की. 


करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक का शव तो निकाल लिया गया. लेकिन दूसरे युवक नही मिला जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लोगों ने पानी की मोटर लगाकर के कुंड का पानी कम करने का प्रयास किया करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे युवक का शव कुंड में पत्थर के नीचे फंसा हुआ मिला जिसे बाहर निकाल कर विराटनगर सीएससी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.


ओलंपिक खेलने आया था


 बीलवाड़ी निवासी मुरारी लाल सिंधु ने बताया कि मृतक युवक कृष्ण कुमार कस्बे में चल रही है ब्लॉक स्तरिय ओलंपिक खेलों में भाग लेने आया था. वहीं दूसरा युवक मृतक राजेश उसके साथ खेल देखने आया था, लेकिन ओलंपिक खेल खत्म होने के बाद दोस्तों के साथ गणेश जी घूमने चले गए जिससे यहां यह हादसा हो गया.
18 दिन पहले गई थी बालिका की जान


गणेश मंदिर के नीचे स्थित कुंड में 1 अगस्त की शाम को मनोहरपुर निवासी एक परिवार के साथ घूमने आई 8 वर्षीय एक बालिका की भी अंधेरे में कुंड में डूबने से मौत हो गई थी.


Reporter: Amit Yadav


यह भी पढ़ें-


 विधायक शोभारानी कुशवाह को राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी गारंटी, जनता को किया आगाह, बोले- 45 दिन बाद आचार संहिता...