Jaipur News: कोटपूतली के डाबला रोड़ पर भारी वाहनों की नो एंट्री को लेकर पिछले 33 दिन से लगातार चल रहे अनिश्चितकाल धरना बद्दस्तूर जारी है. धरने को करीब एक माह से ऊपर का समय हो गया, लेकिन धरने की सूद लेने कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया. आज धरने पर बैठे लोगों ने आक्रोश रैली निकाल कर जबरदस्त आक्रोश जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमे आक्रोश रैली निकाला कर रैली धरना स्थल से मैन चौराहे तक निकाली गई जिसमें जेजेपी नेता रामनिवास यादव व युवा नेता अमन कसाना सहित सैकड़ो धरनार्थियों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं डाबला रोड़ से गुजर रहे ओवरलोड वाहन को देखकर रैली में सामिल लोगों ने आक्रोश जताते हुये मुख्य चौराहे पर बीच सड़क में बैठ गये जिसके बाद जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया.


रोड़ जाम की सूचना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और धरनार्थियों से समझाइस की लेकिन धरनार्थी मनाने को तैयार नही हुये धरनार्थियों का कहना था जब तक परिवहन विभाग व माइनिंग विभाग के अधिकारी मौके पर आकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे तब तक सड़क मार्ग से नहीं उठने की बात पर अड़ गये.


ये भी पढ़ें- Jalore News:स्मार्टफोन लेने के लिए महिलाओं को खूब बहाना पड़ रहा पसीना, अधिकारियों की लापरवाही आई सामने


लेकिन दूरभाष पर प्रशासनिक अधिकारियों के धरने स्थल पर आने की बात पर सहमति जताते हुये धरनार्थी वापस धरना स्थल पहुंचे जहां एसडीम मुकुंट सिंह चौधरी एवं तहसीलदार सौरव गुर्जर मौके पर पहुंचे जहा धरनार्थियों ने SDM को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. SDM मुकुट सिंह चौधरी ने शीघ्र ही समस्सया के समाधान का ठोस आश्वासन दिया.