Jalore News: राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाला में इंदिरा गांधी स्मार्ट फ़ोन योजना में यह कैसी व्यवस्था ! प्रदेशभर में जहां एक और राज्य सरकार महिलाओं को राहत देने की बात कर रही है. वहीं इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Jalore News: राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाला में इंदिरा गांधी स्मार्ट फ़ोन योजना में यह कैसी व्यवस्था ! प्रदेशभर में जहां एक और राज्य सरकार महिलाओं को राहत देने की बात कर रही है. वहीं इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भीनमाला में इंदिरा गांधी स्मार्ट फ़ोन योजना में छाया में बैठने और पेयजल के लिए भटकने को मजबूर नजरआई मातृशक्ति. इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण शिविर में अव्यस्वथाओं का आलम देखने को मिला. अधिकारियों की लापरवाही से स्मार्टफोन योजना में लाभार्थियों के लिए आफत बनी. पालिका के जिम्मेदार अधिकारी की संवेदनहीनता एवं लापरवाही से लाभार्थी परेशान नजर आये.
ऐसे में बात करे जालोर ज़िले के भीनमाल की तो यहां पर महिलाओ को स्मार्टफोन लेने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ रहा है. नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही से लाभार्थियों को ना पानी की व्यवस्था ना छाया की व्यवस्था है. दरअसल कचहरी रोड विद्यालय में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण शिविर चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: PHED में फर्जी रजिस्ट्रेशन का फिर शुरू हुआ खेल, अब BSR फर्म के फर्जीवाड़े की शिकायत
ऐसे में यहां पर आई बालिकाओं, बुजुर्ग महिलाओं को जहां एक तरफ स्मार्ट फोन लेना का सपना था तो वही दूसरी तरफ बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने, छाया और पानी की व्यवस्था नहीं होने से मातृशक्ति को धूप में बैठने को मजबूर है.
साथ ही पेयजल के लिए उधर-इधर भटकना पड़ा रहा है. बता दें कि एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन देने का काम कर रहें हैं. वहीं नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की संवेदनहीनता एवं लापरवाही से महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लाभार्थी महिला अव्यवस्थाओ के चलते प्रशासन और सरकार को कोसती नजर आ रही है.