Jaipur news: विराटनगर क्षेत्र के बढ़ा काकराना ग्राम पंचायत कुहाड़ा मैं लगातार बरसात आने के कारण एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. बढ़ा काकराना निवासी सतीश कुमार सुमन देवी ने बताया कि उनका कच्चा मकान है. जिसमें दो भाइयों के परिवार सहित कुल 9 सदस्य रहते हैं. पिछले सप्ताह लगातार बारिश होने के कारण जमीन में नमी होने के कारण अचानक कच्चा मकान भरभरा कर तेज आवाज के साथ नीचे गिर गया. गनीमत रही कि उस समय मकान में कोई नहीं था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कच्चा मकान गिरने से मकान में रखा घरेलू सामान अनाज कपड़े बिस्तर सहित अन्य सामान खराब हो गया. घटना की सूचना सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों को दी गई. लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा पीड़िता अनीता देवी ने बताया कि कच्चे मकान गिर जाने के कारण लाखों रुपए का सामान खराब हो गया और उन्हें आर्थिक हानि हो गई. परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण मजदूरी कर परिवार को पालती है. मकान के क्षतिग्रस्त होने के कारण अब उनके आगे रहने का संकट पैदा हो गया है. 


यह भी पढ़े-  रेबेल प्रभास की ‘सालार' का दमदार टीजर रिलीज, एक्शन और स्टंट उड़ा देंगे होश


पीड़ित परिवार सरकार से अब मुआवजे की मांग कर रहा है. वही सरपंच राजेंद्र मीणा कुहाडा का कहना है. मामले की जानकारी मिलने के पश्चात जल्द ही सर्वे करवाकर नियमानुसार उचित मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया की जाएगी. लेकिन जिस प्रकार भरभरा कर गरीब परिवार का मकान गिर गया उसकी सुध लेने सरपंच सहित किसी भी जनप्रतिन्धी व अधिकारियों ने सुध नही ली. अगर माना जाये तो धरातल पर कुछ भी हकीकत नही है. खाली झूठे दावे पेश किये जाते है जबकी घटना की जानकारी जनप्रतिनधियो सहित प्रसाशनिक अधिकारियों को दे दी गई है.


REPORTER- AMIT YADAV