Jaipur News: हाईवे पर पलटा रोड़ी से भरा डंपर, नीचे दबा बाइक सवार युवक, हुई मौत
Jaipur News: जयपुर में दिल्ली हाईवे पर रोड़ी से भरा डंपर पलट गया, जिससे डंपर के नीचे एक बाइक सवार युवक दब गया और मौके पर उसकी मौत हो गई.
Jaipur News: राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर शनिवार को रोड़ी से भरा डंपर पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया. डंपर के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान आमेर की पटेलो की ढाणी निवासी बाबूलाल सैनी के रूप में हुई है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलती ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया.
विधायक प्रशांत शर्मा और आमेर एसडीएम बजरंग लाल स्वामी, एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे. लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया गया.
आमेर थाना इलाके में नई माता मंदिर के पास रोड़ी से भरा डंपर ट्रक पलटने से हादसा हुआ है. नई माता मंदिर के पास से गुजर रहा एक बाइक सवार नीचे दब गया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया.
मृतक आमेर में पटेलो की ढाणी निवासी बाबूलाल सैनी था. हादसे के बाद मौके गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों के भारी आक्रोश को देखते हुए एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी, एसडीएम आमेर बजरंगलाल स्वामी और आमेर विधायक प्रशांत शर्मा भी मौके पर पहुंचे.
स्थानीय लोगों का कहना था कि हाईवे पर अवैध रोड कट होने से आए दिन हादसे होते हैं, अवैध कट बंद करवाया जाए. सभी चौराहों पर ब्रेकर बनवा जाए. वहीं, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग की.
एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के तीन बच्चों को पालनहार योजना के तहत 4500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी.
मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी की प्राथमिकता दी जाएगी. स्थानीय लोगों के बताए अनुसार अवैध कट और ब्रेकर की समस्या को भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.