Jaipur:  पाली के रोहट में जंबूरी के उद्घाटन के दिन हेलीपैड पर प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंची  थी.  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  की सुरक्षा में भारी चूंक मानते हुए महिला जेईएन अंबा सियोल को जलदाय विभाग ने शुक्रवर को कार्रवाई  को कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया.  जलदाय विभाग ने शुक्रवर को कार्रवाई की. प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानकर महिला JEN को सस्पेंड कर दिया. निलंबन के दौरान अंबा सियोल का मुख्यालय बाड़मेर रहेगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या था मामला 
पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पाली जिले के रोहट आई थी. जहां राष्ट्रपति ने स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन किया था. वहां के हैलीपेड पर जब राष्ट्रपति का स्वागत किया जा रहा था, तब JEN अंबो सियोल ने राष्ट्रपति के पैर छूए थे.  जिसे लेकर गृह मंत्रालय जलदाय विभाग से रि  जांच के बाद अब सियोल को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला कलेक्टर इस संबंध में कार्रवाई के लिए जलदाय विभाग को कहा था.  पुलिस ने एक रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय भी भेजी थी. इसमें प्रोटोकॉल तोड़ने की बात लिखी. पुलिस के अनुसार 4 जनवरी को पाली के निम्बली ब्राह्मण गांव में हो रही जंबूरी का उद्घाटन करने राष्ट्रपति आई थीं. हेलीपैड पर उनकी थ्री लेयर सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. इसी बीच एक महिला जेईएन प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति के पैर छूने आ गई.


कुछ घंटे बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया


महिला जेईएन को राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मी ने हटाया, लेकिन तब तक उसने मुर्मू के पैर छू लिए थे. इसके बाद एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देश पर जेईएन को रोहट पुलिस थाने ले जाया गया था, लेकिन कुछ घंटे बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया. मामले को रिकॉर्ड में नहीं लिया गया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने जिला कलक्टर को महिला जेईएन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा था.


जेईएन अंबा सियोल रोहट में जलदाय विभाग में 6 महीने से कार्यरत हैं. वह छह साल पहले सरकारी सेवा में आई हैं. उनकी ड्यूटी जंबूरी स्थल पर पानी व्यवस्था के लिए लगी थी. उसका पास भी बना हुआ था. लेकिन महिला जेईएन राष्ट्रपति के पैर छूने के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर उनके पास चली गई थी.


खबरें और भी हैं...


हनुमान बेनीवाल के गढ़ से सचिन पायलट की हुंकार, किसान कौम को साधने की ये तैयारी


राजस्थान की 10 सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी गोता लगा रहे जिंसों के भाव, जाने ताजा हाल