Rajasthan News: भर्ती परीक्षा रद्द नहीं करे सरकार..! ट्रेनी SI के बेटा-बेटी, पत्नी, पिता ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार, ये मिला आश्वासन...
SI recruitment exam: राजस्थान में एसआई भर्ती रद्द नहीं करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन अभी जारी है. इसी बीच आज ट्रेनी SI के परिजन बीजेपी कार्यालय पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाकर सरकार से भर्ती रद्द नहीं करने की मांग की.
Rajasthan News: एसआई भर्ती रद्द नहीं करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर दिया जा रहा धरना आज भी जारी रहा. इधर शुक्रवार को ट्रेनी SI के बेटा-बेटी, पत्नी, पिता ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं करे सरकार. भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी ने कहा कि सरकार सोच समझकर निर्णय लेगी, ताकि किसी के साथ अन्याय नहीं हो, लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
भर्ती परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग
एसआई भर्ती को लेकर प्रदेश में असमंजस की स्थिति है. भर्ती परीक्षा को लेकर गठित मंत्रिमंडल सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं सौंपी. वहीं दूसरी ओर भर्ती परीक्षा को रद्द कराने तथा नहीं कराने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहे हैं. भर्ती परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग पर शहीद स्मारक पर धरना दिया जा रहा है. धरना दे रहे ट्रेनी एसआई के परिजन शुक्रवार दोपहर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इनमें कोई ट्रेनी एसआई के बेटे-बेटी, कोई पिता, कोई भाई बहन और अन्य परिजन थे. इन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी को अपनी पीड़ा बताई. इसके बाद भाजपा कार्यालय के बाहर परिजनों ने मीडियाकर्मियों से अपनी पीड़ा जाहिर की.
परिजनों ने सुनाई अपनी पीड़ा
बीजेपी कार्यालय पहुंची प्रियंका चौधरी ने कहा कि उसके पिता एक्स आर्मी मैन हैं और कड़ी मेहनत के बाद उनका चयन सब इंस्पेक्टर के लिए हुआ है. पिता ट्रेनिंग कर रहे हैं और सेना के जवान को इस तरह से सामना करना पड़ रहा है. देश सेवा के लिए सेना ज्वाइन की और समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस ज्वॉइन की, लेकिन अब परीक्षा रद्द होने की तलवार लटकी है. परीक्षा रद्द करना कोई ठीक निर्णय नहीं है, परीक्षा रद्द करने का अर्थ वहां दोषियों को बख्शा जा रहा है. इस मामले की एसओजी के अलावा सीबीआई से भी करवा ली जाए, लेकिन परीक्षा यथावत रखना चाहिए.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अभिषेक शर्मा ने कहा कि कानून कहता है कि सौ गुनहगार बच जाएं लेकिन एक निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए. ऐसे में कुछ दोषियों के कारण सभी को आरोपी मान लेना न्याय संगत नहीं है. परीक्षा को रद्द नहीं करना चाहिए. एक पिता ने कहा कि उन्होंने कष्ट सहकर अपने बेटे को पढ़ाया, जब वह थानेदार बन गया तो परीक्षा को रद्द करने की तलवार लटकी है. हमारी हालत काटो तो खून नहीं जैसी हो गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन निर्दोषों को यथावत रखना चाहिए.
बगड़ी ने दिया ये आश्वासन
इधर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि उनसे ट्रेनी एसआई के परिजन मिले हैं. मैंने उसने कहा कि निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में अंतिम निर्णय सीएम साहब और सरकार को लेना है. संगठन के माध्यम से सरकार तक इनकी बात पहुंचाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामले को लेकर डोटासरा ने ली चुटकी, कहा- छिपकली तो पकड़ नहीं पाए...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!