Jaipur News: नीमराना प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
Jaipur News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना उपखंड के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में बनी एक कंपनी बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना उपखंड के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में बनी एसडी पॉलिमर्स कंपनी में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही बहरोड़ नीमराना सोतानाला, भिवाड़ी, टपूकड़ा से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
बड़ा हादसा टला
नीमराना दमकल इंचार्ज मेघराज सिंह ने बताया कि देर रात 12 बजे कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि घीलोट औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक दाना बनाने वाली एसडी पॉलिमर्स में आग लग गई है, जिस पर नीमराना के तीन दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर जाकर देखा, तो आग ने कम्पनी को अपने आगोश में ले लिया. रात दो बजे से आठ दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही. वहीं आग लगने के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया. साथ दो दीपावली का त्यौहार होने पर मजदूर गांव गए हुए थे. जिससे बड़ा हादसा टल गया.
कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुब्बार
कंपनी में प्लास्टिक दाना बनाया जाता था. जैसे ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी वैसे ही प्लास्टिक दाना ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने कम्पनी को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. साथ ही धुएं का गुब्बार भी दिखाई देता रहा. कई घंटे से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही.आग की सूचना लगते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग लगने के कारणों के बारे में पता लगा रहा है. वहीं, आग से कितना नुकसान हुआ इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan live News: दिवाली की रामा-श्यामा पर CM भजनलाल शर्मा ने दी बधाई, त्योहार को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!