Jaipur: जरूरतमंदों को महंगाई से राहत देने के लिए आज से महंगाई राहत कैंप की शुरूआत हो चुकी हैं. खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन शहरों-गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया. उन्होने शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना और महंगाई राहत कैंपों के बारे में जानकारी दी. इस कैंप में शास्त्री नगर के 64 क्वार्टर में रहने वाले 35 लोगों को करीब 50 साल बाद अपने आशियाने का पट्टा मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा की पूरे देश को महंगाई का तोहफा देकर परेशान करने वाली भाजपा के नेता महंगाई कम करने वाले कैम्पों का विरोध करके महंगाई से परेशान जनता के जले पर नमक छिड़क रहे हैं.पूरे देश में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर और खाद्य पदार्थ महंगी करके केन्द्र की भाजपा सरकार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये. 


ऐसे में लोगों को बिजली, गैस सिलेण्डर, मेडिकल की सुविधाओं में फ्री योजना लागू करके राजस्थान सरकार महंगाई राहत कैम्प (Dearness Relief Camp) के जरिये लोगों को रिलीफ देने का काम कर रही है. भाजपा नेता 8 वर्ष से लगातार देश में महंगाई के बम फोड़ रहे हैं. भाजपा नेताओं को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी पर जबाव देना चाहिये.पूरे देश में महंगाई से हालात बहुत खराब हैं.ऐसे में महंगाई से मुक्ति के लिये लोग राहत कैम्पों में पहुंच रहे हैं. उन्होंने आज शास्त्री नगर के 64 क्वार्टर में महंगाई राहत कैम्प (Dearness Relief Camp) में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 35 पटों का वितरण किया.


ये भी पढ़ें...


Mohini Ekadashi Date 2023: कब है मोहिनी एकादशी, सागर मंथन और अमृत के संबंध में ये है पौराणिक कथा, इसके व्रत से नष्ट हो जाते हैं जन्मों के पाप


Dream11 Prediction, Best Team: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज, ये हो सकती है संभावित ड्रीम-11