Jaipur News: देवली उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद हुए उपद्रव की जांच जारी है. इसी बीच प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को एक बार फिर समरावता गांव के लोगों के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी भी मौजूद रहे. बंद कमरे में हुई चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों की मांगों पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ,कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा और जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सहमति जताई. मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मामले की जांच अब संभागीय आयुक्त से करवाई जाएगी.


क्योंकि न्यायिक जांच में अधिक समय लगता है और फिर राहत देने में वक्त लगता है. उन्होंने कहा कि समरावता सहित 5 ग्राम पंचायते 28 गांव उनियारा में मिलाए जाएंगे. इस घटना के बाद पकड़े गए 19 निर्दोष लोगों को छोड़ दिया गया है. उपद्रव में करीब 35 बाइक,  7 कार का नुकसान हुआ.


इसमें पुलिस के भी वाहन शामिल हैं. सरकार को मिली रिपोर्ट की जांच करवाई जाएगी, जिससे नुकसान की भरपाई करवाई जा सके. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि स्थानीय लोगों की तमाम मांगों पर सहमति जताते हुए अब मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए जा रहे है, जिससे कार्रवाई की जा सके.