दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कंटेनर को मारी टक्कर
Jaipur news: जयपुर ग्रामीण के दिल्ली जयपुर हाईवे पर मनोहरपुर थाना इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने कंटेनर को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ट्रेलर का केबिन निकलकर चालक समेत पुलिया के नीचे जा गिरा.
Jaipur news: जयपुर ग्रामीण के दिल्ली जयपुर हाईवे पर मनोहरपुर थाना इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने कंटेनर को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ट्रेलर का केबिन निकलकर चालक समेत पुलिया के नीचे जा गिरा.ट्रेलर चालक की मौत हो गई. इधर कंटेनर में आग लग गई और चालक कंटेनर में फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़े- बिना सिंदूर लगाए नजर आईं कियारा आडवाणी, भड़के लोग बोले- संस्कार नहीं भूलने चाहिए
इस दौरान पुलिस ने केबिन को तोड़कर कंटेनर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि कंटेनर जयपुर की ओर जा रहा था. मधोवेनी पुलिया के पास पहुंचने पर ट्रेलर ने कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया और आस पास के लोगो की भीड़ लग गई. सूचना पर दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़े- BJP की परिवर्तन यात्रा से वसुंधरा राजे ने बनाई दूरी! मुख्यमंत्री धामी ने दिया ये जवाब
दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने NHAI व सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ विरोध जताया. उन्होंने बताया कि यहां पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है. इसके बावजूद यातायात संकेतक बोर्ड नहीं लगाए गए है. ऐसे में यहां हादसे होते रहते है. बाद में पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया और वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया.
यह भी पढ़े- चुनाव से पहले अशोक गहलोत की जयपुर को 1400 करोड़ रुपए की सौगात, मेट्रो-लक्ष्मी मंदिर अंडरपास का तोहफा