मंत्रालयिक एकता मंच का क्रमिक अनशन 23वें दिन भी जारी, जानिए क्या है प्रमुख मांगें
जयपुर न्यूज: मंत्रालयिक एकता मंच का क्रमिक अनशन 23वें दिन भी जारी रहा.कर्मचारी नेता सूरज प्रकाश का कहना है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं प्रमुख शासन सचिव कार्मिक हेमंत गेरा से बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
Jaipur: मंत्रालयिक एकता मंच द्वारा किये जा रहे क्रमिक अनशन आज 23वें दिन भी लगातार जारी है. कर्मचारी नेता सूरज प्रकाश ने बताया कल मुख्यमंत्री के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं प्रमुख शासन सचिव कार्मिक हेमंत गेरा से वार्ता भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. सकारात्मक माहौल में हुई वार्ता में कुछ मुद्दों पर और चर्चा किया जाना आवश्यक होने के कारण अगले दौर की वार्ता जल्द होगी.
अन्तिम निर्णय होने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा. उन्होंने बताया मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा सरकार द्वारा बजट में उपेक्षा किए जाने के आंदोलनरत हैं. सरकार का ध्यान कर्मचारी की ओर आकर्षित करवाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार कर्मचारियों के हित में कोई निर्णय नहीं ले रही है. इसीलिए इस बार एकता मंच की ओर से क्रमिक अनशन किया जा रहा है.
कर्मचारियों ने अपनी मांगों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा सहायक प्रशासनिक अधिकारी को ग्रेड पे 4 हजार 2 सौ एव कनिष्ठ सहायक को आरंभिक वेतन 25 हजार पांच सौ पचास किए जाने की प्रमुख मांगों के साथ 6 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में मंत्रालयिक एकता मंच के तत्वावधान में 16 मार्च 2023 से शहीद स्मारक पर क्रमिक अनशन किया जा रहा है.
मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगें द्वितीय पदोन्नति के पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी की ग्रेड पे 42 सौ करने, एक नया पदोन्नति का पद उप निदेशक प्रशासन ग्रेड पे 87 सौ में सृजित करने, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सहायकों के काटे गए पदों को बहाल करने, कनिष्ठ सहायक का आरंभिक वेतन 25 हज़ार पांच सौ पचास करने, पंचायती राज संस्थाओं के कार्मिकों को भी राज्य कर्मचारी मानते हुए अन्य विभागों के समान पदोन्नति के पद सृजित करने और गृह जिला समायोजन, कनिष्ठ सहायक की शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, पदोन्नति हेतु अनुभव में पूर्ण शिथिलता देने, चिकित्सालय एवं विद्यालयों में मंत्रालय कर्मचारियों को 5 दिन का सप्ताह करने, कंप्यूटर टंकण परीक्षा विभाग स्तर पर आयोजित करवाने की प्रमुख मांग है.
ये भी पढ़ें-
Dungarpur news: अज्ञात वाहन और कार की जबरदस्त टक्कर, कार सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का नया कीर्तिमान, RERA में 100 प्रोजेक्ट का रिकॉर्ड रजिस्टर्ड