सेंट्रल पार्क में हॉर्स ब्रीडिंग फॉर्म की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला,यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भूमि का निरीक्षण किया
सेंट्रल पार्क में हॉर्स ब्रीडिंग फॉर्म की भूमि पर अवैध कब्जे के मामले को लेकरयूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भूमि का निरीक्षण किया.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के जेडीए अफसरों को सख्त हिदायत दी है.
Jaipur: राजधानी के सेंट्रल पार्क के पास रामबाग परिसर स्थित हॉर्स ब्रीडिंग फार्म की भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने निरीक्षण किया.धारीवाल ने करीब सात बीघा जमीन पर पेड़ काटकर कब्जा करने के मामले में जेडीए के अफसरों के साथ गोल्फ क्लब के पदाधिकारियों से जवाब-तलब किया.
साथ में जेडीसी रवि जैन सहित अफसरों को हिदायत देते हुए सात बीघा भूमि पर तारबंदी करने के निर्देश दिए.सेंट्रल पार्क बचाओ संघर्ष समिति की ओर से की गई इस शिकायत में आरोप लगाया कि यहां अवैध रूप भूमि पर जबरन कब्जा करने के लिए बुलडोजर चलाकर पेड़ों को काटा जा रहा है.
शिकायत पर इस सात बीघा भूमि का निरीक्षण करने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल आज पहुंचे.धारीवाल ने कहा की रामबाग परिसर की पूरी जमीन जेडीए की ही है.पोलो क्लब व गोल्फ क्लब को खेलने के लिए भूमि दी. इन्होंने बुलडोजर चलाकर सारे पेड़ काट दिए.जेडीए को भूमि की तारबंदी के निर्देश दिए हैं.इस निरीक्षण में जेडीए आयुक्त रवि जैन और निदेशक अभियांत्रिकी अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
गोल्फ क्लब के पदाधिकारियों का दावा था कि यह भूमि क्लब की है. इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा की पूरे परिसर की भूमि जेडीए स्वामित्व की है.धारीवाल ने इस पूरे मामले में जांच के लिए एक कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए.दरअसल सेन्ट्रल पार्क के नजदीक स्थित इस भूमि पर पहले हॉर्स ब्रीडिंग फार्म संचालित होता था.इस भूमि पर कई पेड़ भी लगे हुए थे.
पिछले चार-पांच दिनों से यहां कई पेड़ों को काटकर भूमि का समतल किया जा रहा था.यहां रोज घूमने आने वाले लोगों ने इस बारे में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जेडीए आयुक्त रवि जैन को शिकायत की थी.सेंट्रल पार्क बचाओ संघर्ष समिति के योगेश यादव का कहना हैं की सेंट्रल पार्क जहां रोजाना हजारों की तादाद में लोग घूमने आते है.वहां सरेआम इस तरह सरकारी भूमि पर कब्जा करना, वाकई एक गंभीर मामला है. मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो इसके खिलाफ जेडीए को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.ताकि भविष्य के लिए यह सबक रहे.
ये भी पढ़ें..
भरतपुर में निकली विराट शोभायात्रा, मुस्लिमानों ने की पुष्प वर्षा, खिले चेहरे
Jaisalmer News: अलग अंदाज में मनाया गया रामनवमी का पर्व, महाराष्ट्र के फेमस ढोल ताशे पर सब नाचे