भरतपुर में निकली विराट शोभायात्रा, मुस्लिमानों ने की पुष्प वर्षा, खिले चेहरे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1633419

भरतपुर में निकली विराट शोभायात्रा, मुस्लिमानों ने की पुष्प वर्षा, खिले चेहरे

Bharatpur News: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा ,सजीव झांकियां वानर सेना के साथ बाहुबली हनुमान और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा रही मुख्य आकर्षण, पूरे भरतपुर शहर में जोश एवं उत्साह का माहौल, मुस्लिम समाज ने मस्जिदों के बाहर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

भरतपुर में निकली विराट शोभायात्रा, मुस्लिमानों ने की पुष्प वर्षा, खिले चेहरे

Bharatpur News: श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा राम नवमी के उपलक्ष में आज भव्य एवं विराट शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गई , पूरा भरतपुर शहर राममय हो गया और भगवा रंग में नजर आया. जिधर देखो उधर भगवा ध्वज ,जय श्री राम का जयघोष और केसरिया पगड़ी पहने महिलाएं ,पुरुष युवा-युवतियां नजर आए. राजसी ठाठ, बाठ घोड़ा, ऊंट सजीव झांकियों से सजी शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर 11 क्विटल गुलाब के फूल बरसाये गए. बाहुबली हनुमान की झांकी खासा आकर्षण का केंद्र रही. 

ये भी पढ़ें-  Karauli News: रामनवमी पर 1 हजार सुरक्षा जवानों की तैनाती में निकली शोभायात्रा, देखें तस्वीरें

 

शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जामा मस्जिद एवं मथुरा गेट मस्जिद पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा के प्रति आमजन में उत्साह का माहौल दिखाई दिया. हर तरफ शोभा यात्रा की भव्यता की चर्चा सुनाई दी.

शोभायात्रा में सजीव झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा में सबसे आगे 11 घोड़े जिन पर रामध्वजा के साथ रामदूत बैठे दिखाई दिए. इसके बाद दो ऊंटों की सवारी शोभायात्रा सहित बाहुबली हनुमान सहित सभी सजीव झाकियों का चित्रण दिखाई दिया. शोभायात्रा अनाज मंडी डीग रोड कुम्हेर गेट से प्रारंभ होकर कुम्हेर गेट चौराहे कोतवाली,लक्ष्मण मंदिर, लोहा बाजार, गंगा मंदिर, चोबुर्जा मथुरा गेट, बिजली घर से होती हुई यातायात चौराहे पर पहुंची जहां इस शोभायात्रा का समापन श्री राम दरबार की भव्य एवं अलौकिक महाआरती के साथ किया गया.

शोभायात्रा समिति द्वारा पूरे शोभा यात्रा मार्ग में लगवाए गए माइक शोभायात्रा समिति द्वारा शोभा यात्रा को व्यवस्थित एवं आमजन की सुविधा के लिए पूरे शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह बाजार में माइक लगवाए गए और उसका कंट्रोल रूम लक्ष्मण मंदिर पर स्थापित किया गया. इसके साथ ही शोभायात्रा समिति द्वारा पूरे मार्ग पर भगवान श्री राम के नाम के 200 से अधिक बंदनवार भी लगाए गए. इसके साथ साथ समिति द्वारा सवाई माधोपुर से दो विशेष ओपन जंगल सफारी केनट्रा मंगवाए हैं, जिनमें जिनमें एक में संत समाज और दूसरे में भरतपुर के सभी समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि बैठकर शोभायात्रा में चल रहे थे.

Trending news