Jaipur News: क्लीन व ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने में भारत की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) के नेशनल हाईवे 48 दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेसवे, सावरदा, जयपुर, राजस्थान स्थित तीसरी मैन्युफैक्चरिंग इकाई का भूमि पूजन संपन्न हुआ. इस मौके पर आईएनए सोलर कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं एमडी विकास जैन ने बताया कि 3 गीगावाट N-TYPE/TOPCON सोलर पैनल एवं 12000 MTA एल्युमिनियम प्रोडक्शन 109000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली हुई नई इकाई में किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

800 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार 
उन्होंने आगे कहा कि इस इकाई से 800 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. साथ ही ये भी बताया कि कंपनी बहुत ही जल्द 2 गीगावाट सोलर पैनल एवं 1.5 गीगावाट सोलर सेल की एक अतिरिक्त इकाई लेकर आएगी. वहीं, कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर दीपक जैन ने बताया कि आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है और साथ ही BSE-SME बोर्ड पर सूचीबद्ध है. 


BIS द्वारा मान्यता प्राप्त है कंपनी
चीफ टेक्निकल ऑफिसर दीपक जैन ने आगे बताया कि आईएनए सोलर पैनल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों IEC, ALMM एवं BIS द्वारा मान्यता प्राप्त है और कंपनी देश की लगभग सभी सौर परियोजनाओं जैसे कि जल जीवन मिशन, कुसुम A / B / C, बीएसएनएल, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना इत्यादि में अपनी भागीदारी निभा कर मेक इन इंडिया मिशन को प्रमोट कर रही है. 


ये भी पढ़ेंः PM मोदी को मिले उपहार की प्रदर्शनी में पहुंचे केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!