Rajasthan में `मसीहा` बनीं बड़ी कंपनियां, मेडिकल उपयोग के लिए खोल दिए Oxygen स्टोरेज
राजस्थान की बड़ी कंपनियों ने ऑक्सीजन स्टोरेज को मेडिकल उपयोग (Medical Use) के लिए खोला है.
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी नहीं हो, इसमें औद्योगिक संगठन और उद्यमी आगे आए हैं. सीएसआर और जन हितैषी पहल के तहत ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने पर उद्यमियों ने सहमति दी है.
यह भी पढ़ें- Covid 19 : Rajasthan में Oxygen की कमी, Jaipur में रोजाना 2000 सिलेंडर की जरूरत
राजस्थान की बड़ी कंपनियों ने ऑक्सीजन स्टोरेज को मेडिकल उपयोग (Medical Use) के लिए खोला है. वहीं, प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टर्स को भी निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक उपयोग से पहले मेडिकल आवश्यकता को पूरा किया जाए.
यह भी पढ़ें- Covid-19: बेड नहीं मिला तो परिजनों ने भगवान के सामने लगा दिया स्ट्रेचर, बोले- बचा लो मालिक
सीआईआई राजस्थान की पहल पर जेसीबी, एनबीसी, यूनिटैक इंडस्ट्रीज, हिंदूस्तान जिंक, श्री सीमेंट, भिवाड़ी इंडस्ट्रीज, भीलवाड़ा इंडस्ट्री मेंबर्स ने ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के सहमति पत्र सरकार को सौंपे हैं.
भिवाड़ी के उद्यमी 500 ऑक्सीजन सिलेंडर, भीलवाड़ा इंडस्ट्री मेंबर्स 250 ऑक्सीजन सिलेंडर, श्री सीमेंट 125 सिलेंडर, हिंदुस्तान जिंक 5 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन, एनबीसी 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, जेसीबी 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, यूनिटैक इंडस्ट्रीज ने 50 सिलेंडर देने की सहमति दी है. औद्योगिक इकाइयों के इस कदम से कई लोगों की सांसों को संबल मिलेगा और सरकारी व्यवस्था को भी ऑक्सीजन मिल सकेगी.
उत्पादन नहीं, पहले बचेगी जान
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर
विकट समय में उद्योग जगत ने सरकार को सौंपे ऑक्सीजन सिलेंडर
औद्योगिक संगठनों की पहल पर उद्यमियों का बड़ा निर्णय
बड़ी कंपनियों ने ऑक्सीजन स्टोरेज को मेडिकल उपयोग के लिए खोला
जेसीबी, एनबीसी, यूनिटैक इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान जिंक, श्री सीमेंट
भिवाड़ी इंडस्ट्रीज, भीलवाड़ा इंडस्ट्री मेंबर्स उपलब्ध करवाएंगे ऑक्सीजन सिलेंडर
राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टर्स को भी दिए अधिग्रहण के निर्देश