Jaipur News: जेडीए द्वारा 17 साल पहले किसान विधवा महिलाओं को आरक्षण पत्र दिए जाने के बावजूद उन्हें अभी तक पट्टे नहीं मिले हैं। इस मामले में एक किसान ने जेडीए जोन 9 की 100 फीट और 200 फीट सेक्टर रोड़ पर पत्थर डालकर रास्ता रोक दिया है। यह किसान प्रशासन से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

 

जेडीए जोन 9 में स्थित चतरपुरा की 100 व 200 फीट सेक्टर रोड़ बनाने के लिए दो विधवा महिलाओं की जेडीए द्वारा सेक्टर रोड़ बनाने के जमीन की अवाप्ति कर ली गई.जेडीए द्वारा 2007 में विकसित भूमि के लिए किसानों को आरक्षण पत्र भी थमा दिया. जिसमें अन्य किसानों को विकसित भूमि का आवंटन पत्र भी जारी कर दिया गया.

 

पर दो विधवा महिलाओं को आरक्षण पत्र दो दिया पर उन्हें आज तक आवंटन पत्र जारी नहीं किया गया. ऐसे में कई सालों से जेडीए के चक्कर लगा रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.जेडीए द्वारा उनके पिछले 17 साल दो पट्टे रोक रखें हैं. ऐसे पीड़ित द्वारा में कई चक्कर लगाए गए . उसके बावजूद आज तक उन्हें पट्टे नहीं दिए गए. 

 

पीड़ित महिलाओं द्वारा जेडीसी,जोन डीसी सहित अन्य अधिकारियों को गुहार लगा चुकीं उसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. पीड़ित महिला के बेटे जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि जेडीए द्वारा 12 पट्टों का आरक्षण पत्र 2007 में जारी किया गया. आरक्षण पत्र में हमारे परिवार की जेडीए ने जमीन अवाप्ति कर के सब को आरक्षण पत्र जारी किया जिसमें अधिकतर सब को विकसित भूमि के बारह में से दस पट्टे जारी कर दे गए. 

 

दो पट्टे विधवा महिला ग्यारसी देवी और दुर्गा देवी को आज तक आवंटन पत्र जारी नहीं किए गए. पिछले 2019 से लगातार जेडीए के चक्कर काट रहा हूं फिर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

मुआवजा नहीं मिला तो 100 फीट सेक्टर रोड़ पर रास्ते में पत्थर डालकर रास्ता किया बंद

पीड़ित विधवा महिला ग्यारसी देवी व दुर्गा देवी चतरपुरा निवासी ने बताया कि जेडीए अधिकारियों द्वारा सेक्टर रोड़ का निर्माण कार्य के दौरान आश्वासन दिया गया कि आपकी शेष भूमि का जल्दी ही मुआवजा दिया जाएगा.

 

अभी रोड़ का निर्माण कार्य पूरा हो जाने दो उन्होंने आश्वासन के बावजूद हमें आजतक दो पट्टों

का मुआवजा नहीं दिया गया. ऐसे में हमारी जमीन में होकर सेक्टर रोड़ निकल रही है उस पर पत्थर डालकर मुआवजे की जेडीए से मांग की जा रही है.