BCCI: बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया अगले सचिव बनने की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले कोषाध्यक्ष हो सकते हैं.
Trending Photos
BCCI: बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया अगले सचिव बनने की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले कोषाध्यक्ष हो सकते हैं. जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद सैकिया सचिव के कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
BCCI जल्द कर सकता है ऐलान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया दोनों के नामों का ऐलान बीसीसीआई आफिशियल तौर पर 12 जनवरी को मीटिंग में करेगा. चुनाव अधिकारी एके ज्योति द्वारा जारी मसौदा चुनावी सूची के अनुसार सैकिया असम क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रभतेज बीसीसीआई की शीर्ष परिषद के सदस्य रहे हैं. यदि सैकिया को बीसीसीआई के नए सचिव के पद पर पदोन्नत किया जाता है, तो बोर्ड को उनके स्थान पर एक नए संयुक्त सचिव का चुनाव करना होगा.
कौन हैं देवजीत सैकिया?
देवजीत सैकिया असम के रहने वाले हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि क्रिकेट प्रशासन में एक प्रसिद्ध नाम अनिल पटेल को सचिव पद के लिए विचार किया जा सकता है. लेकिन अब देवजीत सैकिया का नाम का ऐलान बीसीसीआई जल्द कर सकता है.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित के ड्रॉप होने के बाद कैसी होगी प्लेइंग-XI? गिल की होगी एंट्री, बॉलिंग में भी बदलाव
अरुण धूमल को भी जिम्मेदारी
रिपोर्ट के अनुसार अरुण धूमल और धनराज नाथवानी एसजीएम में क्रमशः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) और गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) का प्रतिनिधित्व करेंगे. जबकि मुंबई क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व इसके उपाध्यक्ष संजय नाइक करेंगे.