Jaipur News: कोटपूतली बार एसोसियन कोटपूतली के देर शाम 5 बजे चुनाव सम्पन्न हो गये. जिसके बाद मतगणना की गई अध्यक्ष पद पर एडवोकेट दयाराम गुर्जर 19 मतों से विजय हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने प्रतिदिवंदी उदय सिंह तंवर को 19 मतो से पराजित किया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार यादव 91 मतों से विजय हुये अपने प्रतिद्वंदी सतीश कुमार हाड़िया को 91 मतो से पराजित कर जीत हासिल की.


सचिव हेमंत शर्मा व कोषांध्यक्ष ज्योति शर्मा पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये. चुनाव परिणाम आने के बाद कोर्ट परिषर मे आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने कहा मे सदैव ही वकील हितों के लिए लड़ता रहा हूं.


ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi की बेटी Urvashi ने भरी हुंकार , कहा- पापा की तरह करणी सेना संभालूंगी, सूरमा मरते नहीं


अब कोटपूतली बार जिला स्थर की हो गई है जिसको लेकर आगे बार मे बेंच व ST SC कोर्ट खुलवाने की प्रमुखता रखी जायेगी. साथ ही आसपास से आने वाले सभी वकील साथियों के वाहनों के लिये टोल मुक्त करवाने का भरपूर प्रयास करूंगा.


साथ ही कोषांध्यक्ष ज्योति शर्मा ने कहा जो भी कोष बार के लिये एकत्रित होगा वो वकील हितो मे काम लिया जायेगा. खासकर कोई भी गरीब एडवोकेट साथी की लड़की की शादी मे विशेष योगदान देने का प्रयास किया जायेगा. जहां भी कोई भी वकील साथी कमजोर नजर आयेगा उसके साथ पूरी बार कंदे से कंदा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी. चुनाव के बाद वकीलों सहित आमजन को मिठाईयां बांटी गई और जमकर आतिशबाजी की गई.