जयपुर: नगरपरिषद की मनमानी के आगे ग्रामीण परेशान,श्मशान भूमि की तार बाउंड्री को तोड़ा
जयपुर: नगरपरिषद की मनमानी के आगे ग्रामीण परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. कचरा यार्ड के पास श्मशान भूमि की तार बाउंड्री को तोड़ दिया गया है. साथ ही श्मशान भूमि में लगे हरे पेड़ों को ध्वस्त कर दिया गया है.
Kotputli,Jaipur: कोटपूतली नगरिषद की एक और लापरवाही देखने को मिली है. हाउसिंग बोर्ड के पास श्मशान भूमि की तार बाउंड्री व हरे पेड़ों को तोड़ने का आरोप ग्रामीणों ने नगरपरिषद प्रसाशन व ठेकेदारों पर लगाया गया है. नगरपरिषद लंबे समय से मनमर्जी करता आ रहा है.
ठेकेदार के कार्मिकों पर कचरा डालने का आरोप
ग्रामीणों के श्मशान के लिये परिषद को पहले भी अवगत करवाया गया था. श्मशान भूमि के बीच रास्ते मे ठेकेदार के कार्मिक कचरा डाल कर चले जाते हैं. जिसकी कई बार शिकायत की गई आखिर फिर ग्रामीणों के सहयोग से श्मशान भूमि के तार बाउंड्री करवाई गई थी.
बाउंड्री तोड़ कर हरे पेड़ों को भी ध्वस्त किया
साथ ही हरे पेड़ भी लगाये गये थे, लेकिन आज परिषद के ठेकेदारों ने तार बाउंड्री तोड़ कर हरे पेड़ों को भी ध्वस्त कर दिया. साथ ही भूमि में लगे पानी के हैडपम्प को कचरे से चारो से ढक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कचरा यार्ड बनने से यहां रहने वाले आसपास के लोगों का जीना दूभर हो रहा है. अब इसी के साथ श्मशान भूमि को भी कचरा यार्ड बनाने की कोशिश की जा रही है.
ग्रामीण आक्रोशित होकर सुबह कचरा डालने गये दर्जनों टेम्पो व ट्रेक्टर ट्रॉलियों सहित एक ट्रक को रुकवा कर धरने पर बैठ गये और नगरपरिषद के खिलाफ नारे बाजी कर मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गये. करीब 2 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई भी नगरपरिषद की ओर से मौके पर नहीं पहुंचा. जिससे ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों का कहना है जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यहां कचरा नहीं डालने दिया जायेगा.
रिपोर्टर-अमित यादव
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में आफत बनकर बरस रहे बादल, इन जिलों में भारी का अलर्ट
यह भी पढ़ेंः आम खाने वाले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगी परेशानी