Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जीएसटी चोरीं के मामले में बडी कार्रवाई शुरू कर दी हैं. कार्रवाई के दौरान  माल से भरे ट्रकों को जब्त किया जा रहा हैं. जिसके तबत बीकानेर,भरतपुर और उदयपुर में जीएसटी का माल पकड़ा जा रहा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21 अक्टूबर को बीकानेर के सीजीएसटी के अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान बिना ई-वे बिल के  18.34 एमटी वजन वाले एमएस स्क्रैप के ट्रक को पकड़ा गया हैं. पकड़े गए माल और ट्रक पर जुर्माना समेत, सीजीएसटी अधिनियम 2017 के तहत धारा 129 लगाया गया हैं.


यह भी पढ़े: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अचानक कार की टायर फटने से मां बेटे की मौत 


बीकानेर के केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग के अधिकारियों द्वारा, अब तक बिना ई-वे बिल के 7 लाख 33 हजार से अधिक के माल से भरे ट्रक को पकडने का काम किया गया हैं. वहीं भरतपुर जिले की सीजीएसटी अधिकारियों द्वारा बिना ई-वे बिल के 13 लाख 59 हजार से अधिक रूपए का 23,900 किलोग्राम वजन वाले सरसों के बीज के ट्रक को जब्त किया गया. 


बात करे सीजीएसटी आयुक्तालय उदयपुर की एई शाखा के अधिकारियों की तो, उन्होंने ई-वे बिल जांच के दौरान 5719 वर्ग फीट के ग्रेनाइट स्लैब का एक ट्रक जब्त करने की कार्रवाई की हैं. जीएसटी चोरी से भरे ट्रक में माल का मूल्य रु. 2,85,950 का अनुमान लगाया जा रहा हैं. जो कि बिना बिल और ई-वे बिल के पकड़ा गया है. 


यह भी पढ़े गोदाम में लाखों की कॉपर और पीतल की चोरीं को ऐसे दिया अंजाम


केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग ने ट्रक और माल को जब्त कर, माल पर जुर्माना समेत सीजीएसटी विभाग ने सीजीएसटी अधिनियम 2017 के तहत धारा 129 लगा कर इन सभी ट्रकों और मालों को जब्त कर लिया गया हैं. और कार्रवाई की जा रही हैं.