अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को कुचला, जान बचाने के लिए सड़क पर रेंगता रहा बेजुबान
Jaipur: राजधानी जयपुर के जवाहर नगर के पास वन विभाग के हेड ऑफिस के पास अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को कुचला दिया. दुर्घटना में लेपर्ड के पीछे की दोनों टांगों में चोट आई है. लेपर्ड अपनी जान बचाते हुए आगे की दोनों टांगों से रेंगते हुए जंगल की ओर जाने लगा, लेकिन वन विभाग की दीवार होने से सड़क के किनारे ही रेंगता हुआ दिखाई दिया.
Jaipur: राजधानी जयपुर के जवाहर नगर के पास वन विभाग के हेड ऑफिस के पास अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को कुचला दिया. दुर्घटना में लेपर्ड के पीछे की दोनों टांगों में चोट आई है. लेपर्ड अपनी जान बचाते हुए आगे की दोनों टांगों से रेंगते हुए जंगल की ओर जाने लगा, लेकिन वन विभाग की दीवार होने से सड़क के किनारे ही रेंगता हुआ दिखाई दिया.
इस दौरान जवाहर नगर से झालाना डूंगरी की ओर जाने वाले रोड के बीच गुजरने वाले राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन से रेंगते हुए लेपर्ड का वीडियो बनाया. वहीं वन विभाग का हेड ऑफिस और पास ही वन विभाग की चौकी होने के बावजूद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. रेंगते हुए लेपर्ड को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हुई है.
यह भी पढ़ें - देखिए भगवान विष्णु से शादी करने वाली पूजा सिंह का ये अंदाज, फोटोज हो रहीं वायरल
मौके पर मौजूद राहगीरों में कहा कि जब वन विभाग का हेड ऑफिस और वन विभाग की चौकी पास में होने के बावजूद भी कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं है. एक जानवर जो कि झालाना जंगल से झालाना जंगल की ओर जाने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था और इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को कुचल दिया. आखिर वन विभाग इन वन्य जीवों के प्रति क्यों नहीं अलर्ट है, क्या वन विभाग को भी जागरूक होने की आवश्यकता है?
Reporter: Damodar Raigar
खबरें और भी हैं...
Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल
CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी
गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ