Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित छोटी काशी और अन्य प्रदेशों में राम राज्य महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में राम ज्योति यात्रा कार्यक्रम द्वारा अयोध्या से राम ज्योति लाई गई है. 20 अक्टूबर को अयोध्या के रामलला मंदिर के  मुख्य पुजारी के हाथों से जयपुर के 21 सदस्यों ने राम ज्योति प्राप्त की. श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट के मुख्य पदाधिकारी नृत्य गोपाल दास महाराज, जन्म भूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास महाराज, कमल नयन महाराज एवम हनुमागढ़ी के मुख्य महंत प्रेमदास महाराज सहित कई संतो से आशीर्वाद लेकर यह जत्था अयोध्या से रवाना हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लाखों की ज्वेलरी लूटकर हुए फरार


इस राम ज्योति यात्रा कार्यक्रम की शुरूआत श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट, वीएचपी के पदाधिकारी हरिशंकर के द्वारा धर्म ध्वजा दिखाकर रामज्योति रथ यात्रा का शुभारंभ मंत्रोचार के साथ किया गया. यह राम ज्योति यात्रा चालीस घंटे का सफर करते हुए लखनऊ, आगरा, भरतपुर, दौसा, बस्सी, सहित करीब दो दर्जन स्थानों पर राम ज्योति वितरण करते हुए 23 अक्टूबर को जयपुर पहुँची. 


राम ज्योति के मुख्य संयोजक जगदीश ए. पंचारिया ने बताया कि वैशाली नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय में अयोध्या से आई राम ज्योति को अलग-अलग केंद्रों पर प्रज्ज्वलित करके भेजी गई है. और साथ ही जयपुर के मुख्य केंद्र वैशाली नगर, दुर्गापुरा, विद्याधर नगर, ब्रह्मपुरी हनुमान मंदिर एवम सांगानेर सहित पांच स्थानों पर मुख्य केंद्र स्थापित किए गए है. जयपुर में अलग अलग स्थानों पर तीन 391 स्थानों पर राम ज्योति वितरण केंद्र बनाए गए है. इन सभी वितरण केंद्रों द्वारा दीपावली से पहले करीब सात हजार मंदिरों तक ज्योति पहुंचाने का कार्य पूर्ण करने की योजना बनाई गई है. और इसके साथ ही इस योजना  को अंतिम रूप दिया जाएगा.


यह भी पढ़े: आखिर पाकिस्‍तान से क्यों भर गया अंजू का मन? भारत आने को बेचैन


इसी के साथ प्रत्येक वितरण केंद्र पर गाजे-बाजे के साथ मुख्य केंद्र से जोत प्रज्ज्वलित करके सैंकडों की संख्या में शोभायात्रा के साथ इन वितरण केन्दों का शुभारंभ किया जा रहा है. साथ ही साथ राजस्थान में संभाग और जिला स्तर पर राम ज्योति पहुंचाई जा रही है. जिसके माध्यम से तहसील, इकाई स्तर पर दीपावली से पहले रामज्योति पहुंचाकर करोड़ों दीपक प्रज्जवलित करने का आयोजन किया गया हैं.