Jaipur News: राज्य सरकार इस साल प्रदेशभर में 36 हजार सीनियर सीटिजन को रेलमार्ग और हवाईमार्ग से तीर्थयात्रा करवाएगी. इस साल यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का जिलेवार कोटा राज्य सरकार ने तय कर दिया हैं. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत अलग अलग जिलों में आवेदन की प्रकिया पूरी होने के बाद यात्रियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी से किया जा रहा हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, कलक्टर डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने सचिवालय में आज जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिले की ऑनलाइन लॉटरी निकालकर के 3 हजार 164 सीनियर सिटीजन का यात्रा के लिए चयन किया. इसमें 527 वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज से पशुपतिनाथ (नेपाल) जाएंगे. जबकि 2 हजार 636 सीनियर सिटीजन रेल से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करने पहुंचेंगे.


प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया की जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिले के 17 हजार 86 बुजुर्गों ने आवेदन किया था. जयपुर शहर के लिए 10 हजार 534 बुजुर्गों ने आवेदन कर तीर्थयात्रा पर जाने की इच्छा जताई थी, जिसमें से आज 1564 बुजुर्गों का लॉटरी के जरिए चयन किया गया. 1328 रेलमार्ग और 266 हवाईमार्ग से यात्रा करेंगे. जयपुर ग्रामीण की बात करें तो यहां 5 हजार 888 सीनियर सिटीजन ने तीर्थयात्रा के लिए आवेदन किया. इसमें से 1406 यात्रियों की लॉटरी के जरिए चयन किया.


1172 वरिष्ठ नागरिक रेलयात्रा और 234 हवाईमार्ग से तीर्थयात्रा करेंगे. वहीं दूदू जिले की बात करें तो 164 यात्रियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी से किया गया, जिसमें से 136 यात्री रेलमार्ग और 27 यात्री हवाईमार्ग से यात्रा करेंगे. उन्होंने बताया की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीनों जिलों 3 हजार 164 यात्रियों की मुख्य सूची, प्रतीक्षा और अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची जारी की गई.


रेल यात्रियों के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिकों को उनके द्वारा आवेदन में चयनित तीन तीर्थ स्थान में से एक तीर्थ स्थान पर यात्रा कराई जाएगी. अगर कोई चयनित बुजुर्ग किसी कारण से यात्रा पर जाने से इंकार करता है तो दूसरी और तृतीय सूची के चयनितों को मौका मिल सकेगा.


अब देवस्थान विभाग तीर्थ वाइज यात्रा के लिए ट्रेन का शिडयूल तैयार करेगा. संभावना है कि दीपावली के आसपास तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. गौरतलब हैं की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत देवस्थान विभाग की ओर से रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपूरी,तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन,-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्चवर-त्र्यम्बकेश्वर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्धार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहार शरीफ, वेलकानी चर्च तमिलनाडु की रेलमार्ग से यात्रा करवाई जाएगी. वहीं हवाईमार्ग से पशुपतिनाथ काठमांडू की यात्रा करवाई जाएगी.