थप्पड़ कांड पर BJP प्रदेश अध्यक्ष की दलील! राठौड़ बोले- आयोग का था काम, सरकार का नहीं
Jaipur News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि समरावता कांड में निर्दोष लोगों की क्षति की भरपाई करने का बयान भी दिया है. प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने समरावता कांड को लेकर कहा कि सरकार ने शांति कायम करने का प्रयास किया. मकानों में हुई क्षति का एक बार परीक्षण करवा देंगे. राठौड़ ने कहा निर्दोष लोगों की जो भी मदद होगी करेंगे. जिनका जो नुकसान हुआ है, उसका आंकलन करवाएंगे.
Jaipur News: देवली उनियारा SDM थप्पड़ और समरावता कांड को लेकर सियासी हलकों में बयानबाजी जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक अनोखी दलील दी है. राठौड़ ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया चल रही थी, परिसर चुनाव आयोग के संरक्षण में था. सरकार का काम ही नहीं था, चुनाव के बाद सरकार ने तत्काल कदम उठाए. इससे पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी ने भी कुछ इसी तरह के बयान दिए थे.
देवली-उनियारा एसडीएम थप्पड़ और उसके बाद समरावता गांव कांड की आग धीरे धीरे ठंडी हो रही है, लेकिन सियासत अब भी गरम है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज इस पूरे घटनाक्रम से राज्य सरकार को क्लीन चिट दे दी. पाली प्रवास पर सुमेरपुर पहुंचे मदन राठौड़ ने अपने आवास पर जनसुनवाई की. इससे पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार का काम ही नहीं था. चुनाव प्रक्रिया चल रही थी, उस समय घटनाक्रम हुआ. चुनाव के दौरान परिसर निर्वाचन आयोग के संरक्षण में होता है. उस समय घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार ने जो हुआ किया. आरोपी को गिरफ्तार किया. JC हो गया. सरकार ने समाज में असंतोष उत्पन्न हुआ तो काबू में किया. बाद में सरकार ने जो कदम उठाए वो तत्काल उठाए हैं. सरकार ने शांति कायम करने का गभीर स्तर पर प्रयास किया.
निर्दोष लोगों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि समरावता कांड में निर्दोष लोगों की क्षति की भरपाई करने का बयान भी दिया है. प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने समरावता कांड को लेकर कहा कि सरकार ने शांति कायम करने का प्रयास किया. मकानों में हुई क्षति का एक बार परीक्षण करवा देंगे. राठौड़ ने कहा निर्दोष लोगों की जो भी मदद होगी करेंगे. जिनका जो नुकसान हुआ है, उसका आंकलन करवाएंगे. निर्दोष लोगों की क्षति हुई है, सरकार उस पर विचार करेगी.
इससे तीन दिन पहले जयपुर आए बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहनदास अग्रवाल ने हालांकि पूरे घटनाक्रम से ही पल्ला झाड़ लिया था. राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा था कि घटनाक्रम के दौरान चुनावी आचार संहिता लगी हुई थी. पुलिस और प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन काम कर रहे हैं. घटनाक्रम को लेकर जो कदम उठाने थे , चुनावा आयोग को उठाने थे. ऐसे में राजनीतिक व्यक्तियों की तरफ से टीका टिप्पणी उचित नहीं है. आचार संहिता के बाद ही हम बोल सकते हैं.
हालांकि यह बात दूसरी है कि घटनाक्रम के बाद कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इससे प्रदेश की सियासत में आई गरमाहट ठंडी नहीं हो रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!