Jaipur News: श्री सीताराम जी मंदिर के महंत पर हमला, चोरी की नियत से कुंडी तोड़कर अंदर घुसे थे चोर
Jaipur News: शहर में कोतवाली थाने से सटे श्री सीताराम जी मंदिर में लूट के लिए एक शख्स ने ताले तोड़कर महंत पर हमला कर दिया. वारदात के दौरान पुलिसकर्मियों को आवाज लगाई गई, लेकिन चंद कदमों की दूरी मापने में पुलिसकर्मियों को 20 मिनट का समय लग गया.
Jaipur News: शहर में कोतवाली थाने से सटे श्री सीताराम जी मंदिर में लूट के लिए एक शख्स ने ताले तोड़कर महंत पर हमला कर दिया. वारदात के दौरान पुलिसकर्मियों को आवाज लगाई गई, लेकिन चंद कदमों की दूरी मापने में पुलिसकर्मियों को 20 मिनट का समय लग गया. इतना ही नहीं थाने के पुलिसकर्मियों से पहले पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी महंत नंदकिशोर पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है.
पुलिस के हवाले आरोपी को किया
महंत के बेटों का कहना है कि उन्होंने आरोपी लखन सिंह यादव को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जयपुर शहर में छोटी चौपड़ पर श्री सीताराम जी का प्राचीन मंदिर स्थित है. एक तरह से मंदिर की दीवार कोतवाली थाने से सटी हुई है. सीताराम जी मंदिर में शनिवार तड़के सुबह चार बजे हमलावर आरोपी लखन सिंह यादव मंदिर के गेट की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गया.
त्यागी पर उलट दिया घी का कलश
मंदिर महंत नंदकिशोर के सहयोगी त्यागी ने उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन उसने मंदिर में रखा घी का कलश त्यागी पर पलट दिया. इस दौरान उसने अपने बदन पर भी घी लगा लिया. महंत नंदकिशोर आए तो फर्श पर घी के कारण फिसल कर गिर गए. दोनों लखन को पकड़ने का प्रयास करने लगे. उसने लाठी से पहला वार त्यागी के सिर पर मारा और फिर नंदकिशोर के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया. इस बीच लोहे के सरिए से आरोपी ने नंदकिशोर के जबड़े पर हमला किया जिससे उनके आठ दांत टूट गए.
हल्ला सुनकर दौड़े लोग
इधर हल्ला सुनकर मंदिर परिसर में रह रहे महंत नंदकिशोर के बेटे विमल और दीपक शर्मा मंदिर की तरफ दौड़े. फर्श पर फैले घी के कारण महंत नंदकिशोर फिसल गए, लेकिन उन्होंने आरोपी को नहीं छोड़ा. इस बीच विमल और दीपक ने लखन को पकड़ लिया. इस दौरान दीपक भी एक बारगी फर्श पर फिसल गया लेकिन आरोपी को पकड़ लिया और बाद में दोनों आरोपी को पकड़कर थाने ले गए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!