Jaipur News: राजधानी जयपुर की पर्यटन नगरी आमेर स्थित मावठा सरोवर 12 साल बाद लबालव होने पर मावठा मोरी लगा. मावठा सरोवर के मोरी लगने की सूचना पर बडी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा. आमेर महल की तलहटी पर मावठा सरोवर भरने से आमेर क्षेत्र में जलस्तर बढेगा कुएं,बोरिंग,हैंडपम्पों में पानी भर गया है.

 

आमेर स्थित मावठा सरोवर पानी से भारा

 

आपको बता दें आमेर मावठा सरोवर की गहराई क्षमता 22 फीट बताई जा रही है. इससे पहले आमेर का मावठा सरोवर वर्ष 2012 में मोरी लगा था. रात्रि लाईटिंग और दिन में सूर्य की रोशनी में मावठा सरोवर में आमेर महल का प्रतिबिम्ब दिखाई देने से देशी—विदेशी पर्यटक सेल्फी लेकर अपने मोबाइल में फोटो को कैद करते देखे जाते है.

 

आमेर महल की खूबसूरती बढ़ी


 

मावठा सरोवर के लबालब होने से आमेर महल की खूबसूरती बढ़ गई है. सुरक्षा की दृष्टि से महल प्रशासन की ओर से मावठा सरोवर के चारों तरफ होमगार्ड और सीसीटीवी कैमरे से नजर बनाए हुए है. साथ ही मावठा सरोवर में किसी के गिर जाने पर सिविल डिफेंस के गोताखोर भी तैनात है. 

 

हाल ही में एक व्यक्ति के मावठा सरोवर में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगाई थी. लेकिन होमगार्ड,गोताखोर और स्थानीय लोगों की सतर्कता से व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर बचा लिया गया.

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!