Jaipur: मंत्री भजनलाल जाटव ने की NH प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Jaipur News: सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) ने नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स के बारे में समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्य आपसी समन्वय से समय पर पूरे करें.
Jaipur: सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने अधिकारियों के साथ 73 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स प्रगति की समीक्षा . जाटव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्य आपसी समन्वय से समय पर पूरे करें जिससे कार्य प्रभावित न हो और समय पर पूर्ण हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी है. इसी दिशा में आज राज्य की सड़कें देश में सबसे बेहतर है.
73 NH परियोजनाओं की समीक्षा
बैठक में सवाईमाधोपुर-श्योपुर, शाहपुरा-अलवर, कोथून-लालसोट-करौली-धौलपुर, अजमेर-नागौर, बाड़मेर बाईपास, बाड़मेर से मुनाभाव, डूंगरपुर - बांसवाड़ा, सीकर-बीकानेर, ब्यावर-गोमती, बालोतरा, अकलेरा बाईपास आदि कुल 73 एनएच परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने अधिकारियों और संवेदकों को आ रही वास्तविक समस्याओं का समाधान करते हुए निर्देशित किया कि इन कार्यों की गुणवत्ता भी मानकों के अनुसार सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें...
अहमदाबाद में होटल फुल, इंडिया-PAK मैच देखने के लिए अस्पतालों में बेड बुक कर रहे लोग