Jaipur News: भोपाल की उदयपुरा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा शपथ-ग्रहण समारोह आयोजत हुआ
Jaipur News: भोपाल की उदयपुरा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह आयोजत हुआ. भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए.
Jaipur News: भोपाल की उदयपुरा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह आयोजत हुआ. भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए. बाबूलाल गुप्ता ने एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि समय आ गया है कि छोटे-बड़े व्यापारी एकजुट होकर व्यापार करें, तभी ऑनलाईन एवं मेट्रो ट्रेड का सामना कर सकेंगे.
35 प्रतिशत व्यापार ऑनलाईन ट्रेड में होने लगा है. ऑनलाईन ट्रेड तथा मेट्रो ट्रेड के अगुवा अमेजन, फ्लिपकार्ट तथा जौमेटो नुकसान में होते हुए भी खरीददार को लुभाने के लिये कई तरह के डिस्काउण्ट्स और डील ऑफर कर रहे हैं. बाजारों में बैठे व्यापारियों और छोटे उद्योगों को बाजार से आउट करना इनका एकमात्र उद्देश्य है.
दीपावली तथा दशहरा जैसे समय पर भी इलैक्ट्रोनिक्स सामान, बरतन, कपड़ा, फर्नीशिंग आइटम्स का व्यापार सुस्त रहा है. गुप्ता ने कहा कि संगठन को शक्ति देना हर व्यापारी अपना कर्त्तव्य समझें. चेन्नई, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखण्ड, चण्डीगढ़, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, केरल आदि राज्यों ने सभायें कर संकल्प लिये है कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल को अधिक सबल बनाने के लिये तहसील, कस्बा, जिला एवं शहर के हर कोने से व्यापारी आकर मीटिंगों में शामिल हो.
इन सभाओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित होकर ‘संकल्प अब कर्Ÿाव्य बनेगा’ का आह्वान किया. समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्षा सीमा बृजेन्द्र सिंह राजपूत ने की. समारोह में बीयूवीएम के वरिष्ठ महामंत्री मुकुन्द मिश्रा और बीयूवीएम मध्यप्रदेश राज्य के अध्यक्ष राजेश जैन भी शामिल हुए. नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप विश्नोई को राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने शपथ दिलाई और उसके बाद समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई, जिनमें, महामंत्री अरविन्द धाकड़, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र साहू, सचिव श्याम सुुंदर रघु, सहसचिव अमित गोदानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर चक्रधर, रामेन्द्र रघु, सतपाल सिंह चौहान, दीपक चांडक, नवनीत भार्गव, घनश्याम नेमा, विवेक लोया आदि ने शपथ ली. इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान किया गया.