शनिवार से जयपुर में चलेंगी सिर्फ 200 बसें, JCTSL की 100 बसों के कंडम होने से इन रूटों की कनेक्टिविटी होगी खत्म
Jaipur news: यदि आप जयपुर शहर में लो-फ्लोर बस से सफर करते हैं.तो ये खबर आपके लिए हैं.कल से जयपुर शहर में 300 की जगह 200 बसों का ही संचालन होगा.ऐसा इसलिए क्योंकि जेसीटीएसएल के बेडे में 100 बसे कबाड (कंडम) हो जाएंगी.
Jaipur : यदि आप जयपुर शहर में लो-फ्लोर बस से सफर करते हैं. तो ये खबर आपके लिए हैं. कल से जयपुर शहर में 300 की जगह 200 बसों का ही संचालन होगा.ऐसा इसलिए क्योंकि जेसीटीएसएल के बेडे में 100 बसे कबाड (कंडम) हो जाएंगी. बसों के कंडम होने से 6 रूटो पर बसों की कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी तो वहीं अन्य 24 रूटो पर यात्रियों को बसों के लिए नौ मिनट से तीन घंटे तक इंतजार करना होगा.
शहरी ट्रांसपोर्ट की रीढ की हड्डी कही जाने वाली 100 लो-फ्लोर बसों के कबाड होने से जयपुर में 6 रूटो पर बसों की कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी. बसे कम होने से शहर की ट्रांसपोर्ट सिस्टम गड़बडा जाएगा.
बस स्टॉपेज पर यात्रियों को 15 की बजाय करीब 25 मिनट तक बसों का इंतजार करना होगा. राजधानी में लोगों को पहले 10 मिनट में बस मिलती थी. अब कई रूटों पर 3 घंटे में एक बस मिलेगी.30 की जगह 24 रूटों पर बस चलेंगी. एक अप्रैल से 6 रूट बंद हो जाएंगे. बाकी 24 रूटों पर 9 मिनट से 3 घंटे के अंतराल में बसें यात्रियों को मिलेगी.
इनके बंद होने की वजह से शहर के 60 हजार लोग प्रभावित होंगे. बसें बंद होने के बाद इन रूटों पर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का एकछत्र राज हो जाएगा.ये मनमर्जी से लोगों और स्टूडेंट्स से किराया वसूलेंगी. प्रतिदिन लो फ्लोर बसों में सफर करने वाले स्टूडेंट्स और लोगों को भारी परेशानी होगी. लो फ्लोर में स्कूल-कॉलेज आईडी दिखाने के बाद 50 प्रतिशत की छूट मिलती है. वहीं सीनियर सिटिजन को 30 फीसदी की छूट नहीं मिलेगी. और विशेष योग्यजन और 80 साल से ऊपर के व्यक्ति फ्री यात्रा करते हैं. बसें बंद होने से इनके सामने संकट खड़ा हो जाएगा.
बसे कंडम होने से ये रूट हुए बंद
AC-3-टोडी मोड से द्वारकापुरी एनआरआरई
AC-5-अग्रवाल फार्म से आमेर
10B-गलता गेट से निवारू
4A-कानोता से रेलवे स्टेशन
18-चांदपोल से कलवाडा महिन्द्रा सिटी
23अजमेरी गेट से पत्रकार कॉलोनी
अब इन रूटो पर इतनी देर में मिलेगी बसें
रूट संख्या-------बसों की संख्या---------दो बसों के बीच अंतराल
3A---------------------14---------9मिनट
9A---------------------16---------12मिनट
07---------------------14---------12 मिनट
03---------------------12---------13मिनट
AC2--------------------16---------15मिनट
16---------------------13---------15मिनट
28---------------------10---------18मिनट
14---------------------13---------20मिनट
AC7--------------------8---------22मिनट
01---------------------7---------23मिनट
26---------------------8---------23मिनट
AC1-------------------09---------24मिनट
AC8-------------------5---------28मिनट
1A---------------------5---------28मिनट
15---------------------6---------30मिनट
24---------------------5---------30मिनट
34---------------------7---------30मिनट
30---------------------4---------35मिनट
32---------------------6---------44मिनट
11---------------------4---------45मिनट
6A---------------------4---------48मिनट
27---------------------4---------1 घंटे
25A---------------------1---------3 घंटे
25B---------------------1---------3 घंटे
जेसीटीएसएल सीएमडी अजिताभ शर्मा का कहना हैं कल से 100 बसें बेडे से हट जाएंगी..अब बाकी बसों के हिसाब से नया शेड्यूल जारी किया है.बसों की संख्या कम होने के बाद भी पूरे शहर को कवर करने की कोशिश की है.हालांकि कुछ क्षेत्र में अब बसें देरी से पहुंचेगी.नई बसें खरीद की तैयारी की जा रही है.10 साल या 8 लाख किलोमीटर चलने के बाद जेसीटीएसएल में शामिल 100 बसें कंडम होने से रूट से हटा दिया गया हैं.जेसीटीएसएल के बेड़े में शामिल होने वाली 100 इलेक्ट्रिक बसें लेने की फाइल तीन महीने से फाइनेंस डिपार्टमेंट की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं.
पिछले दिनों जेसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में एक साल में 1 हजार बसें खरीदने का प्रस्ताव पारित किया था.इसमें से मार्च तक 100 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जानी थीं. एफडी की मंजूरी के लिए जेसीटीएसएल प्रबंधन ने फाइलें भेजी थीं.बसों का संचालन ऑपरेटिंग मॉडल और सरकार की ओर से दिए जाने वाले फंडिंग का पैटर्न और स्रोत के आधार पर लेनी है.गौरतलब हैं की कबाड़ हो चुकी 100 बसें मार्च 2013 में खरीदी गई थीं.प्रदेश में दिसंबर 2019 में कांग्रेस सरकार आई थी, उस समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 408 बसें चल रही थीं.सरकार के चार साल के कार्यकाल में नई बसों की एंट्री नहीं हुई.अब बढते जयपुर शहर में 200 बसें रूट पर चलेगी.बसें बढ़ने की अपेक्षा लगातार घट रही हैं.
बहरहाल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की व्यवस्था पंक्चर होती जा रही है. सबसे बड़ी वजह है विभाग की उदासीनता.राजधानी में एक तरफ तो आबादी 40 से बढ़कर 55 लाख तक पहुंच गई, दूसरी तरफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलने वाली लो फ्लोर बसें चार साल में 400 से घटकर 200 रह गईं हैं.यदि इलेक्ट्रिक बसों की फाइल दौड जाए तो शहरों पर भी फिर से बसें दौडने लगेंगी.
ये भी पढ़ें...
पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के कई हिस्सों में बदला मौसम, इस दिन से प्रदेश में कम होगा इसका असर
दुस्साहस: अलवर की जाट कॉलोनी में चोरों ने पुलिसकर्मी के मकान से चुराए ढाई लाख