Jaipur News: चाकसू इलाके के विभिन्न गांवों में इन दिनों जंगली जानवर का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है. जंगली जानवर ने पुरुषों समेत जानवरों पर हमला कर घायल कर चुका है.वही जंगली जानवर के द्वारा एक स्वान को मारने की भी बात सामने आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी जंगली जानवर पकड़ में नहीं आया है. बीती रात भी महाजनपुरा में जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुस गया. जंगली जानवर ने एक श्वान पर हमला कर उसे उठा ले गया. जब ग्रामीण गांव से बाहर जंगल में गए तो झाड़ियों में स्वान के टुकड़े व अवशेष पड़े मिले ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.


इस पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मौके से जानवर के पगमार्क के नमूने लिए. ग्रामीणों रातभर दहशत में रहे वहीं सभी लोग इकट्ठे होकर रात भर पहरा दिया. ग्रामीण क्षेत्र में पैंथर के होने की बात कह रहे हैं, वहीं वन विभाग की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जानवर के पकड़ने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


चाकसू वनपाल नाथूलाल मीणा ने बताया कि जहां जंगली जानवर होने की सूचना प्राप्त हो रही है. वहां सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं ,जंगली जानवर को पकड़ने के लिए जगह बदल बदल कर पिंजरा लगाया जा रहा है. वन विभाग अधिकारियो ने ग्रामीणों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने सहित जंगली जानवर के मूवमेंट की वनकर्मियों को सूचना देखकर अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने की अपील की है.