जयपुर न्यूज: दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पवन शर्मा,उपाध्यक्ष पद पर इन्होंने की जीत दर्ज
राजस्थान न्यूज: अध्यक्ष पद पर विजयी पवन शर्मा ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले मैनिफेस्टो जारी कर अपनी प्राथमिकताओं को वकील मतदाताओं के समक्ष रखा था.
जयपुर न्यूज: दी बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनाव में पवन शर्मा अध्यक्ष पद पर विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप लुहाडिया को भारी मतों से पराजित किया. पवन शर्मा को लुहाडिया के 766 मतों के मुकाबले 1599 वोट मिले. इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर वंदना मथुरिया और लक्ष्मी शर्मा ने जीत दर्ज की. जबकि महासचिव के पद पर राजकुमार शर्मा ने बाजी मारी.
राजकुमार ने अपने निकटतम उम्मीदवार मनीष गगरानी माहेश्वरी को हराया. वहीं संयुक्त सचिव पद पर कृष्ण कुमार यादव, पुस्तकालय सचिव के पद पर भगवान सहाय शर्मा, सांस्कृतिक सचिव के पद पर अभिलाषा, कोषाध्यक्ष पद पर गजेन्द्र सिंह नरुका और उप कोषाध्यक्ष पद पर नवल किशोर शर्मा ने जीत दर्ज की. इसी तरह कार्यकारिणी के 12 पदों पर ऋषिराज सिंह शेखावत, जय शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा, दीपक मिश्रा, मनीष कुमार पारीक, संतोष चतुर्वेदी, घनश्याम गंगवाल, इंतेखाब आलम, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, अरुण कुमावत और सुनील मिश्रा ने जीत दर्ज की.
अध्यक्ष पद पर विजयी पवन शर्मा ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले मैनिफेस्टो जारी कर अपनी प्राथमिकताओं को वकील मतदाताओं के समक्ष रखा था. अब जीत दर्ज करने के बाद इस मैनिफेस्टो को लागू किया जाएगा. यहां अधिवक्ताओं के बैठने की सीट और अच्छे पुस्तकालय का अभाव है. इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं नवनिर्वाचित महासचिव राजकुमार शर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वकीलों की गरिमा को सबसे ऊपर रखना है. इसके अलावा वकीलों की अन्य समस्याओं को भी दूर करने किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-