Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1993911

Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ

Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. जानिए किन सीटों पर जनता ने हाथ को साथ दिया है.

 

Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ

Jaipur Chunav Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में राजधानी जयपुर के विधानसभा सीटों पर चुनावी परिणाम रोचक देखने को मिला.जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा रहा. वहीं 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा. पिछले विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो जयपुर में भाजपा ने बढ़त बनाई हैं. भाजपा की जयपुर में अब 6 से बढ़कर 12 सीट हो गई हैं. वहीं कांग्रेस इस बार 13 से घटकर 7 सीटों पर सिमट गई हैं.

पिछली बार तीन निर्दलीयों ने भी जीत हासिल की थी लेकिन इस बार एक भी निर्दलीय चुनाव नहीं जीता हैं. हालांकि शाहपुरा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल दूसरे नंबर पर रहे. सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक जयपुर की सभी सीटों की तस्वीर साफ हो गई. सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई उसके ठीक आधे घंटे बाद ईवीएम के मतों की मतगणना हुई.

कुछ सीटों पर अंतिम राउंड में समीकरण बदलते-बिगड़ते हुए नजर आए. हवामहल विधानसभा में शुरूआत से पीछे चल रहे भाजपा से बालमुकुंदाचार्य की अंतिम राउंड में 974 वोट से जीत हासिल हुई. इस दौरान कांग्रेस ने रिकाउंटिंग की एप्लीकेशन लगाई लेकिन बाद में रिकाउंटिंग नहीं हुई और भाजपा के बालमुकुंदाचार्य को विजयी घोषित कर दिया गया.

आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा विद्याधर नगर से भाजपा की दीया कुमारी ने 71 हजार 368 मतों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की 50 हजार 167 वोट से जीत दर्ज हुई. वहीं सबसे कम कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल की 321 वोट से जीत दर्ज हुई. दूसरी ओर नोटा का मत भी चौंकाने वाला दर्ज हुआ.

कारण कि मतदाताओं ने जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलियों को मत देने की बजाय नोटा पर ही अपना भरोसा जताया है. जिला निर्वाचन के अनुसार जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर नोटा को कुल 24 हजार 912 मत मिले हैं.

 इसके तहत सबसे ज्यादा बगरू विधानसभा में 2407, मालवीय नगर में 1598, विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 1568, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 1463, जमवारामगढ़ में 1438, बस्सी में 1411, सांगानेर में 1296 वोट नोटा को पड़े. इसी तरह पोस्टल बैलेट 3 हजार 422 वोट रिजेक्ट हुए. जयपुर की विराटनगर, सांगानेर, सिविल लाइन, मालवीय नगर, विधाधर नगर, हवामहल, झोटवाडा, दूदू, कोटपूतली, चाकसू, बगरू, जमवारामगढ़ में भाजपा ने कब्जा जमाया. वहीं किशनपोल, शाहपुरा, आमेर, बस्सी, चौमूं, आदर्श नगर ,फुलेरा में कांग्रेस ने कब्जा जमाया. पोस्टल बैलेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो जयपुर की  19 विधानसभा सीटों पर  कांग्रेस को 22 हजार 411 वोट मिले और पोस्टल बैलेट में भाजपा को 16 हजार 874 वोट मिले.

विद्याधर नगर से भाजपा की दीया कुमारी की 71 हजार 368 वोट से जीत

हवामहल में भाजपा के बालमुकुंदाचार्य 974 वोट से जीते

चाकसू से भाजपा के रामवतार बैरवा 49 हजार 380 वोट से जीते

मालवीय नगर से भाजपा के कालीचरण सराफ 35494 वोट से जीते

सिविल लाइंस से भाजपा के गोपाल शर्मा 28 हजार 329 वोट से जीते

सांगानेर से भाजपा के भजनलाल शर्मा 48 हजार 81 वोट से जीते

जमवारामगढ़ से भाजपा के महेन्द्रपाल मीना 38 हजार 427 वोट से जीते

दूदू से भाजपा के प्रेमचंद बैरवा 35 हजार 743 वोट से जीते

विराटनगर से भाजपा के कुलदीप 17589 वोट से जीते

कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल ने 321 वोट से की जीत दर्ज,

झोटवाड़ा से भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 50,167 वोट से की जीत

बगरू से भाजपा के कैलाश वर्मा ने 45,250 वोट से की जीत दर्ज

आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान ने 14 हजार 73 वोट से की जीत दर्ज

फुलेरा से कांग्रेस के विद्याधर सिंह 26 हजार 898 वोट से की जीत दर्ज

किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी ने 7056 वोट से की जीत दर्ज

चौमूं से कांग्रेस की शिखा मील बराला 5 हजार 695 वोट से विजेता

बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण 6 हजार 314 वोट से जीते

आमेर से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा 9092 वोट से जीते।

शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष यादव 64 हजार 908 वोट से जीते

Trending news