Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर जहां एक तरफ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि आक्रामक नीति का भाजपा साथ दे रही है. कांग्रेस उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को जिम्मेदारी देना गलत है. राहुल गांधी ने लंबे समय से यह मुद्दा उठा रखा है. भारत में जहां- जहां करप्शन हुआ है, उसका खुलासा होना चाहिए. पायलट ने कहा कि पूरा षड्यंत्र गौतम अडानी रच रहे है. पायलट ने कहा कि मणिपुर हिंसा किससे छुपी हुई है. वहां महिलाओं के साथ शोषण हो रहा है. दुर्भाग्य से संसद में मणिपुर से 2 सीट है. इसलिए भाजपा वहां झांखना पसंद नहीं कर रही. 



सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस को कोसना, राहुल गांधी को कोसना भाजपा की आदत बन गई है. अब वे अंबेडकर जी को भी कोस रहे है. इसके लिए पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. पायलट ने कहा कि सरकार बनी, सरकार 2 बैसाखियों पर चल रही है. कल पीएम जयपुर आए राष्ट्रीय परियोजना की घोषणा नहीं हुई. चार साल बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके लिए पूरी कांग्रेस एकजुट है. आज किसी के पास पद है, किसी के पास नहीं, लेकिन हम सब एक साथ है. कांग्रेस आज भी हर गांव हर ढाणी में जिंदा है



सचिन पायलट ने कहा कि हम सबको मिलकर रहना होगा. जनता का दिल जीतना होगा, जिन मुद्दों पर जनता हमारी बात सुनना चाहती है, उन मुद्दों पर हमको आगे आना होगा. पायलट बोले कि जयपुर और दिल्ली दोनों जगह हमारी लड़ाई है. बीजेपी सत्ता में तो आ गई, लेकिन 48 महीने बाद फिर से हमारी सरकार बनेगी. 



ये भी पढ़ें- BJP शासन में भर्ती परीक्षा ही नहीं हुई, तो पेपर लीक कैसे होंगे..! डोटासरा ने कसा तंज



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!