Jaipur news: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर PKC-ERCP की सौगात संभव,पीएम मोदी रख सकते नींव
Jaipur news: राजस्थान में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर PKC-ERCP का शिलान्यास संभव है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रख सकते है.
Jaipur news: राजस्थान में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर PKC-ERCP का शिलान्यास संभव है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रख सकते है. केंद्र,मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच पहले ही एमओयू हो चुका है. अब तीनों सरकारे एक साथ शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हो सकती है. आखिर राजस्थान के लिए कैसे ये परियोजना वरदान साबित होगी.
राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ आने वाली है. सरकार अपनी वर्षगांठ पर राजस्थान को कई सौगात देगी. लेकिन इनमें सबसे बड़ी सौगात पार्वती कालीसिंध चंबल और ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की मिल सकती है. सूत्रों बताते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PKC-ERCP की आधारशिला रख सकते है. जल शक्ति मंत्रालय और जल संसाधन विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है. तारीख तय होने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. राजस्थान के 21 जिलों को ERCP से जरिए पानी मिल पाएगा. ERCP पर केंद्र और राज्य सरकार 45 हजार करोड खर्च करेगी.