Rajasthan Politics: पीएम मोदी ने जयपुर में मंच से वसुंधरा राजे को कहा- वेरी गुड मैडम, भैरोंसिंह शेखावत को भी किया याद
Rajasthan Politics: देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज जयपुर दौरे पर रहें. इस दौरान उन्होंने ERCP प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. साथ ही राजस्थान के विकास में भैरोंसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे और भजनलाल का महत्वपूर्ण योगदान बताया.
Rajasthan news: राजस्थान के जयपुर दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने ERCP प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई दी. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि राजस्थान की जनता लगातार भाजपा को सेवा का मौका देती आई है. पहले भैरों सिंह शेखावत ने प्रदेश के विकास की सशक्त नींव रखी. इसके बाद वसुंधरा राजे ने सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया. वहीं, अब भजनलाल ने कमान संभाली है. भजनलाल सरकार सुशासन की धरोहर को और मजबूत करने में जुटी हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने लोकसभा में भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 साल में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है. 60 साल के बाद भारत की जनता ने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाई है. लगातार तीसरी बार हमें देशवासियों की सेवा का अवसर और आशीर्वाद दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई. चुनाव नतीजों के हिसाब से देखें तो वहां लगातार तीसरी बार बहुमत मिला. वहीं, हरियाणा में भी जनता ने पहले ज्यादा बहुमत दिया है. राजस्थान उपचुनाव में भी बीजेपी को जनता काफी समर्थन मिला.
पीएम ने कहा कि भजनलाल जी की सरकार सुशासन की परम्परा को और समृद्ध करने में जुटी है. बीते एक साल के कार्यकाल में इसी की छवि और छाप दिखती है. पिछले एक साल में क्या-क्या काम हुए हैं? इस बारे में यहां विस्तार से बताया गया. विशेष रूप से गरीब परिवारों, घुमंतू परिवारों के लिए अनेक फैसले लिए गए. यहां के नौजवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया था. पेपर लीक और भर्तियों में घोटाला राजस्थान की पहचान बन गई थी. भाजपा सरकार ने आते ही इसकी जांच शुरू की और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी के लिए दल से ज्यादा देश महत्वपूर्ण है', जयपुर में बोले पीएम मोदी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!