Chomu News: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का जनता से आशीर्वाद मांगते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस पर अब सियासत शुरू हो गई है. इस ऑडियो में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास खुद के लिए मुखिया की कुर्सी की बात कर रहे हैं. मंत्री की इस ऑडियो पर बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने चुटकी ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कांग्रेस के नेताओं को अब लगने लगा है कि जनता उनके हाथ से निकल गई है, पिछले 4 साल में तानाशाह रवैया से शासन करने के बाद अब जनता की याद आने लगी है. अब जनता के बीच जाकर कहते हैं. आप आशीर्वाद देंगे तो सिविल लाइन विधानसभा प्रदेश को मुख्य सीट पर मान सम्मान मिल सकता है. 


साथ ही रामलाल शर्मा ने कहा कि आपके इन शब्दों के बौखलाहट इस बात को इंगित करती है. जनता आप पर विश्वास नहीं करती है. बीजेपी और कांग्रेस आपको हराने का प्रयास करेगी. कांग्रेस नहीं तो बीजेपी तो आपको हरा ही देगी, जिस तरह के शासन के तंत्र का संचालन पिछले 4 साल में हुआ, इससे लगने लगा है कि जनता अब हमारे ऊपर विश्वास नहीं करेगी.


आपको बता दें कि मंत्री पर चुटकी लेते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि इसीलिए आपको अंगूठे वाला डिपार्टमेंट मिला है. सरकार भी अब आपको अंगूठा दिखा रही है. आप अंगूठा दिखा कर राशन प्राप्त करो. अब यही काम आपके पास बचा है, जनता आप पर ज्यादा विश्वास नहीं करती है.


Reporter: Pradeep Soni


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!