जयपुर- बढ़ते महिला अपराधों पर सियासत गरमाई, बीजेपी ने दिया ज्ञापन, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिख दिया पत्र
Jaipur latest news: राजधानी जयपुर में महिला अत्याचार को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. राज्यपाल मिश्र ने महिला अपराधों पर चिंता जताई तथा मुख्यमंत्री को इन पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में महिला अत्याचार को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार के मामलों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की. इसके कुछ समय बाद ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख दिया. राज्यपाल मिश्र ने महिला अपराधों पर चिंता जताई तथा मुख्यमंत्री को इन पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों और खासकर महिला अपराधों को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है. प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में छेड़छाड़ से परेशान दो छात्राओं की आत्महत्या के मामले आग में घी का काम किया. बीजेपी ने इस मामले को लेकर आक्रामक रूख दिखाया. पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पीपलखूंट में पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर लचर कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया. वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचे.
प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रदेश में हाल ही हुई महिला अत्याचार तथा दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र किया गया. पिछले दिनों हुए एक एक अपराध की जानकारी दी गई. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मांग की कि वो प्रदेश में बढ़ रही महिला दुष्कर्म और अपराध की घटनाओं पर संज्ञान लेकर राज्य सरकार को कार्रवाई के निर्देश दें.
प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ सांसद रामचरण बोहरा, सांसद राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, सांसद किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, महापौर सोम्या गुर्जर, चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष नारायण पंचायरिया सहित पंद्रह सदस्य शामिल थे. राज्यपाल ने ज्ञापन लेने के बाद प्रतिनिधि मंडल को राज्य सरकार से कार्रवाई का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधि मंडल करीब आधा घंटे बाद राजभवन से बाहर निकला.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा-
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में 13 अलग अलग स्थानों पर महिला अत्याचार दुष्कर्म की घटनाएं हुई है हर 48 घंटे में राजस्थान के किसी न किसी कोने में नया निर्भया कांड आकार लेता है. पीपलखूंट में असामाजिक तत्वों की छेड़छाड़ से प्रताड़ित दो छात्राएं आत्महत्या कर लेती है. शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. पिछले 48 घंटों में घटित घटनाएं छह महीने में महिला अपराधों की बाढ़, अपराधी पुलिस गिरफ्त में नहीं आते जांच विचाराधीन रहती है. पिछले छह महीने में 33 प्रतिशत का ही चालान पेश होता है.
यह भी पढ़े- भैंस ने निगल लिया डेढ़ लाख का सोना, किसान ने तुरंत करवाया ऑपरेशन, लगे 65 टांके
बीजेपी ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर गृहमंत्री से त्याग पत्र देने की मांग की है. संवैधानिक प्रमुख से कहा कि कानून व्यवस्था चरमराई हुई है . राज्यपाल से दखल देने की मांग की है. डीजीपी व मुख्य सचिव से कार्रवाई के निर्देश दिए. राठौड़ ने कहा कि मजबूर होकर राजभवन का दरवाजा खटखटाना पड़ा है. सारी बातों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. अभी तक पीपलखूंट की घटना को लेकर कोई नहीं बोला है ऐसे में राजभवन के बाद जनता के बीच जाएंगे और सरकार के चेहरे से नकाब खेंचेगे.
वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. इसके जिम्मेदार कोई है तो खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. आज महिलाओं को घर से निकलने में डर लगता है. बीजेपी की ओर से पहले भी अपराधों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन इस बार राज्यपाल ने तत्परता दिखाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जवाब मांग लिया.
प्रतिनिधि मंडल के ज्ञापन देने कुछ समय बाद ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पिछले 48 घंटों में प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ घटे गंभीर प्रकृति के अपराधों को चिंता जनक बताया. मिश्र ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक गतिविधियों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल मिश्र ने पत्र में बीजेपी प्रतिनिधि मंडल की ओर से उठाए गए मामलों की भी जानकारी दी. अब देखना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के पत्र का जवाब देते हैं या नहीं.