Jaipur News: राजस्थान के 5 जिलों में MSP पर उपज खरीद बंद, 10 दिन में 8 करोड़ का नुकसान
Jaipur News: राजस्थान के 4 जिलों में समर्थन मूल्य पर उपज खरीद पर संकट गहराया हुआ है.क्योंकि कई दिन से सोयाबीन और उड़द की खरीद बंद है.जिससे किसानों और राजफैड को करोड़ों का नुकसान हो रहा है.
Jaipur News: राजस्थान के 4 जिलों में समर्थन मूल्य पर उपज खरीद पर संकट गहराया हुआ है.क्योंकि कई दिन से सोयाबीन और उड़द की खरीद बंद है.जिससे किसानों और राजफैड को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. वहीं MSP पर खरीद बंद होने से किसानों को बाजार से उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा.
राजस्थान के बूंदी,कोटा,झालावाड़,बारां में समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद पर संकट के बादल मंडरा गए है. 10 दिन से MSP पर किसानों से खरीद बंद है. खरीद केंद्र बंद होने से अब तक 8 करोड से ज्यादा के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है.
किसानों को करीब 1 करोड के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. सोयाबीन की करीब 20 हजार क्विंटल की खरीद नहीं हो पाई. जबकि उड़द की 300 क्विंटल की खरीद का नुकसान हुआ है. सोयाबीन का MSP 4892 रु,बाजार में दाम 4200 रुपए है,ऐसे में किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.
बूंदी में 4,कोटा में 5,झालावाड़ में 7,बारां में 6 खरीद केंद्र पिछले 10 दिनों से बंद है. परिवहन और हैंडलिंग करने वाले की हड़ताल के कारण उपज खरीद केंद्र बंद पडे है, जिस कारण किसानों को सस्ते में ही अपनी उपज का बेचान बाजार में करना पड रहा है.
उचित दाम नहीं मिलने से किसानों में निराशा है. झालावाड़ सहकारी समिति रजिस्ट्रार राम प्रसाद मीना ने राजफैड एमडी को खत लिख चुके है. उन्होंने पत्र में कहा कि 11 खरीद केंद्रों पर परिवहन का कार्य नहीं हो पा रहा है,जिससे खरीद केंद्र बंद है.भविष्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है.