jaipur news: विश्व युवा कौशल दिवस पर आज जयपुर स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने कहा कि कोई भी देश युवाओं में कौशल विकसित कर ही आगे बढ़ सकता है. राज्य सरकार युवाओं में कौशल विकसित करने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी गंभीरता दिखा रही है. पीसी किशन को यहां दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शासन सचिव पीसी किशन ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति के लिए कौशल सबसे महत्वपूर्ण है. जिस देश ने कौशल पर सबसे ज्यादा फोकस किया है. वहीं दुनिया में आगे बढ़ा है.प्रदेश में कौशल पर काफी ध्यान दिया जा रहा है, जिससे अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से 5 लाख से अधिक युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में 100 मेगा जाॅब फेयर लगाने की घोषणा की थी.


इनके माध्यम से प्रदेश में एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. अब तक 13 जिला मुख्यालयों पर जाॅब फेयर लगाकर करीब 40 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर दिया जा चुका है.राज्य बीमा एवं भविष्य निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री भागचंद बधाल आरएसएलडीसी के महाप्रबंधक खेमाराम यादव, आईटीआई निदेशक एके आनन्द रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.


स्किल एंबेसडर एवं स्किल आइकन सम्मानित—


समारोह में आरएसएलडीसी के स्किल एंबेसडर जालोर के नारायण सिंह को 25 हजार रुपए और 12 स्किल आइकन एवं दो स्किल आइकन (ओवरसीज) को 11-11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आईटीआई के 33 जिला ब्रांड एंबेसडर और अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में अलग-अलग ट्रेड में स्टेट लेवल पर टाॅपर रहे. 11 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़े- मित्र ने मित्र पर बरसाई ताबड़तोड़ लाठियां, दोस्ती हुई शर्मशार