Jaipur news: ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक के वेतन में 10% का भत्ता शिक्षकों की एसीपी परिलाभ वेतन विसंगति की मांग को लेकर किया जिला कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन, शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर चलाए जा रहे प्रांत व्यापी आंदोलन के दूसरे चरण के तहत जयपुर संभाग पर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया इससे पूर्व 20 जुलाई को सभी जिला जयपुर मुख्यालय पर संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा एवं प्रांतीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा ने बताया कि संगठन के मांग पत्र में ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना,अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल 4 एसीपी परिलाभ 7-14-21-28 वर्ष पूर्ण करने पर देना,व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए शिक्षा विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियमित ,राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान हुबहू देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियां दूर करना एवं खेमराज कमेटी की लाभकारी सिफारिशों को लागू करना,


स्थायी एवं पारदर्शी शिक्षक स्थानान्तरण नीति जारी कर लेवल-1 व लेवल-2 शिक्षकों के शीघ्र स्थानान्तरण करना, साथ ही टी०एस०पी० क्षेत्र में नियुक्त नॉन टी०एस०पी० क्षेत्र के शिक्षकों के स्थानान्तरण हेतु प्रक्रिया चालू करना तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों व वरिष्ठ अध्यापकों की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करने को लेकर शीघ्र समाधान करवाना, प्रबोधकों को तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों के समान पदोन्नति के अवसर प्रदान कर वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदस्थापित करने की मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया.


यह भी पढ़े- Sawai madhopur news: सवाई माधोपुर पहुँचा ASI टीकाराम मीणा का शव, अंतिम संस्कार में सैंकड़ो लोग रहे मौजूद