Jaipur News: राजेश चौहान ने RTO का कार्यभार,चौहान ने लिया अधिकारियों का परिचय
Jaipur News: नवनियुक्त जयपुर RTO प्रथम राजेश चौहान ने आज पदभार संभाल लिया. राजेश चौहान आज झालाना RTO कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला.सोमवार को झालाना और जगतपुरा कार्यालयों के साथ ही दूदू जिला परिवहन कार्यालयों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे.
Jaipur News: नवनियुक्त जयपुर RTO प्रथम राजेश चौहान ने आज पदभार संभाल लिया. राजेश चौहान आज झालाना RTO कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला. इस मौके पर एडिशनल RTO प्रकाश टिहलियानी और DTO रमेश पांडे ने बुके भेंट कर चौहान का स्वागत किया.
DTO रमेश पांडे ने भी किया स्वागत
इस मौके पर चौहान ने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से उनका परिचय लिया. चौहान 1999 बैच के आरएएस अधिकारी हैं. सोमवार को झालाना और जगतपुरा कार्यालयों के साथ ही दूदू जिला परिवहन कार्यालयों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे.
झालाना RTO कार्यालय में संभाला कार्यभार
राजस्थान में अधिकारियों के फेरबदल का दौर चल रहा है. पूरे प्रदेश में तबादलों पर तबादलें हो रहे हैं. भजनलाल सरकरा की ओर से जोरों-सोरों से तबादलें हो रहे हैं. वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी श्री राजेश चौहान ने आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) जयपुर के रूप पदभार संभाल लिया है.
प्रबंधन क्षमता के लिए प्रसिद्ध
आपको बता दें कि राजस्थान RTO प्रथम बने राजेश चौहान उत्कृष्ट कार्यों और उनके प्रबंधन क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं.अब राजेश चौहान के कंधों पर परिवहन सेवाओं को विकसित करने और उन्नति करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता और नेतृत्व का कार्य है.
जयपुर की यह भी खबर पढ़ें.....
Jaipur News:पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक का पदभार को लेकर पुरातत्व विभाग की स्थानांतरण लिस्ट में भारी त्रुटि.RAS के तबादलों में कार्मिक विभाग ने RAS बृजेश कुमार चंदोलिया को लगाया तो वहीं पुरातत्व विभाग स्थानांतरण लिस्ट में आमेर महल अधीक्षक डॉ. पंकज धरेंद्र को पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक का चार्ज दिया गया.
स्थानांतरण लिस्ट में भारी त्रुटि
इस गलफत में शुक्रवार दोनों अधिकारी चार्ज लेने पहुंच गए.तबादलों में निदेशक पद पर दो अधिकारी लगने से विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ.वहीं जयपुर वृत्त अधीक्षक पद पर पदस्थ नीरज त्रिपाठी को नियम विरुद्ध कनिष्ठ पद (संग्रहाध्यक्ष) पर अजमेर लगाया.
क्या उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व उच्चाधिकारी तबादलों में हुई गलफत को दूर करेंगे.आपको बता दें कि राजस्थान में तबादलों का दौर चल रहा है. अधिकारियों के जोरों-सोरों से तबादलें चल रहे हैं.
पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक का चार्ज
तो वहीं इन तबादलों के बीच पुरातत्व विभाग की स्थानांतरण लिस्ट में भारी गलती देखने को मिल रही है.दरअसल यहां पर RAS के तबादलों में बृजेश कुमार चंदोलिया को पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक का चार्ज दिया गया, तो वहीं दूसरी तरफ रातत्व विभाग स्थानांतरण लिस्ट में आमेर महल अधीक्षक डॉ. पंकज धरेंद्र को भी इसी पोस्ट चार्ज दिया गया.